24 News Update जयपुर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितम्बर को बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान से जुड़ी तीन नई उद्घाटन स्पेशल रेलसेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत तथा उदयपुर सिटी-चंडीगढ़-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत
गाड़ी संख्या 04861 उद्घाटन स्पेशल 25 सितम्बर को जोधपुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी।
जयपुर पर शाम 7.05 बजे पहुंचेगी और 7.10 बजे प्रस्थान कर रात 11.10 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
इसमें 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार होगी।
नियमित संचालन 27 सितम्बर से सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार छोड़कर) होगा।
बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत
गाड़ी संख्या 04751 उद्घाटन स्पेशल 25 सितम्बर को बीकानेर से 2.30 बजे रवाना होकर रात 9.05 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
रास्ते में श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ़ व गुरुग्राम पर ठहराव होगा।
नियमित सेवा 28 सितम्बर से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार छोड़कर) चलेगी।
उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ सुपरफास्ट
गाड़ी संख्या 09671 उद्घाटन स्पेशल 25 सितम्बर को उदयपुर से 2.30 बजे रवाना होगी।
जयपुर में रात 9.25 से 9.35 बजे ठहराव के बाद अगले दिन सुबह 8.15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
वापसी गाड़ी संख्या 09672 चंडीगढ़ से 26 सितम्बर को 11.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.25 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
इसमें 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 स्लीपर और 4 सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं।
नियमित संचालन 27 सितम्बर से द्वि-साप्ताहिक रूप से होगा।
समारोहों में केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद
जोधपुर में आयोजित समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जबकि बीकानेर में आयोजित समारोह में कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि नई रेलसेवाएं यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेंगी।

