24 News Update उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अंतर्गत राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर की उद्यान विज्ञान (सब्जी विज्ञान) विषय की शोधार्थी पीयूषा शर्मा का चयन भारत सरकार की प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री फेलोशिप फॉर डॉक्टोरल रिसर्च के लिए किया गया है।
पीयूषा शर्मा का पीएचडी शोध कार्य ब्रोकली (Broccoli) फसल आधारित है, जो सीमा मिनरल्स एंड मेटल्स के साथ इंडस्ट्री टाई-अप के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। यह शोध कार्य सब्जी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. के.डी. आमेटा के कुशल मार्गदर्शन में प्रगतिशील रूप से चल रहा है।
यह फेलोशिप अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन, भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, जिसका उद्देश्य देश में उच्च स्तरीय शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देना है। फेलोशिप के अंतर्गत पीयूषा शर्मा को चार वर्षों की अवधि के लिए लगभग 38 लाख रुपये की वित्तीय सहायता शोध कार्य हेतु प्रदान की जाएगी।
इस फेलोशिप के माध्यम से पीयूषा शर्मा ब्रोकली फसल की उत्पादकता, गुणवत्ता एवं पोषण स्तर में सुधार जैविक खेती के माध्यम से संबंधित अपने अनुसंधान को उद्योग एवं अकादमिक सहयोग के साथ और अधिक उन्नत स्वरूप प्रदान करेंगी, जिससे देश के उद्यानिकी एवं कृषि क्षेत्र को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन, महाविद्यालय एवं सब्जी विज्ञान विभाग ने इस उपलब्धि पर पीयूषा शर्मा को हार्दिक बधाई दी तथा उनके शोध निर्देशक डॉ. के.डी. आमेटा के मार्गदर्शन की सराहना की। विश्वविद्यालय ने विश्वास व्यक्त किया कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं अनुसंधान स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। यह जानकारी रामनारायण कुम्हार, मीडिया प्रकोष्ठ एवं सह जनसंपर्क अधिकारी ने दी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.