Advertisements
उदयपुर, 5 नवम्बर 2025। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में डीएसटी उदयपुर और थाना वल्लभनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाईवे पर टैंकर चालकों से मिलीभगत कर पेट्रोल-डीजल चोरी और अवैध भंडारण करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी ढाबा संचालक सुरेन्द्र सिंह निवासी अगोरिया, थाना वल्लभनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1540 लीटर पेट्रोल जब्त किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल के सुपरविजन और वृताधिकारी वल्लभनगर श्री राजेन्द्र सिंह जैन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी श्री दिनेश पाटीदार मय टीम ने आसूचना के आधार पर छापामारी की, जहां आरोपी सुरेन्द्र सिंह अपने ढाबे पर टैंकर चालकों की मिलीभगत से पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी कर अवैध रूप से भंडारण कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर चोरी में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश शुरू कर दी है। इस प्रकरण में धारा 3/73/8 ईसी एक्ट एवं 303(2), 287 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
पुलिस टीम
थाना वल्लभनगर:
- श्री दिनेश पाटीदार, थानाधिकारी वल्लभनगर
- श्री भैरूलाल, हैड कांस्टेबल 282
- श्री जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल 12121
डीएसटी उदयपुर:
- श्री विक्रम सिंह, स.उ.नि. प्रभारी डीएसटी
- श्री हितेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल
- श्री जगदीश, हैड कांस्टेबल
- श्री कमलेश जाखड़, कांस्टेबल
- श्री कृष्ण कुमार, चालक कांस्टेबल
- श्री सुमित कुमार, कांस्टेबल

