Site icon 24 News Update

पेंशनर समाज का दीपावली स्नेह मिलन सम्मेलन आयोजित

Advertisements

24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के बांसवाड़ा मार्ग स्थित उपखंड कार्यालय के पीछे पेंशनर भवन में शनिवार को पेंशनर समाज का दीपावली स्नेह सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवनलाल पाटीदार ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि कुबेरलाल जोशी, विश्वनाथ पंड्या और हेमेंद्र उपाध्याय रहे।
सम्मेलन की शुरुआत माँ शारदे की वंदना से हुई। भोगीलाल मोड पटेल ने दीपावली की शुभकामनाएं दीं और डॉ. नकारा की मूर्ति स्थापना हेतु शेष राशि जमा कराने का आग्रह किया। विजयराम भावसार ने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र भरने की प्रक्रिया 1 नवम्बर से प्रारंभ हो गई है।
विश्वनाथ पंड्या ने सभी की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि सब अपने कार्यों में व्यस्त रहें और प्रसन्न रहें। सचिव राजेन्द्र शुक्ला ने दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व अंधकार मिटाकर नई रोशनी भरने का प्रतीक है। देवशंकर सुधार ने प्लास्टिक से होने वाली हानियों की जानकारी दी। अध्यक्ष जीवनलाल पाटीदार ने कहा कि ऐसे समारोह हमें एकता के सूत्र में बाँधते हैं।
17 दिसम्बर को पेंशनर दिवस मनाया जाएगा, जिसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। सम्मेलन को कुबेरलाल जोशी व हेमेंद्र उपाध्याय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नए सदस्य रमेश अहारी का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
सचिव राजेन्द्र शुक्ला ने संचालन किया तथा आभार केशवचंद्र बारोट ने व्यक्त किया।

Exit mobile version