24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर उपखंड कार्यालय के पीछे स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर में बुधवार को राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सागवाड़ा का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें 75 एवं 80 वर्षीय वयोवृद्ध वरिष्ठ सदस्यों के साथ-साथ नवीन सदस्यों का अभिनंदन किया गया। समारोह पूर्व सांसद कनकमल कटारा एवं न.पा. अध्यक्ष आशीष गांधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। रंजना जैन ने मंगलाचरण किया तथा हेमेन्द्र उपाध्याय ने स्वागत उद्बोधन दिया। सचिव राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
पेंशनर समाज के अध्यक्ष जीवनलाल पाटीदार, कुबेर पाटीदार एवं विश्वनाथ पंडया ने पेंशनर सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वे हमेशा सामाजिक एवं धार्मिक रचनात्मक कार्यों में सक्रियता बनाए रखें। पेंशनर अनुभव की खान एवं सच्चे समाजसेवी हैं। वे पिता तुल्य हैं तथा समाज के लिए आदरणीय एवं प्रेरणा स्रोत हैं। पेंशनर सच्चे अर्थों में सर्व समाज के प्रतिनिधि होते हैं और उनके अनुभवों का लाभ समाज को लेना चाहिए। पेंशनर्स दिवस मनाने से पेंशनर्स में नवीन ऊर्जा का संचार होता है और वे सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में रंजना जैन ने वंदना गीत प्रस्तुत किया। दिनेश पंछी, दिनेश शर्मा एवं कमलेश ने मनोरम गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बलदेव सोमपुरा, अशोक भट्ट, सुरेंद्र शर्मा सहित पेंशनर समाज के प्रतिनिधि पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन राजेंद्र शुक्ला ने किया तथा आभार विजयराम भावसार ने व्यक्त किया।
पेंशनर समाज वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह सम्पन्न

Advertisements
