सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। । नगर के डूंगरपुर मार्ग स्थित उदयपुरा खालस मोड़ के पास बांसवाड़ा की ओर से आ रही एक कार की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया कि धारजी (58) पुत्र कचरू डामोर निवासी वासेला, ग्राम डैयाणा ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा जितेन्द्र (23) पुत्र धारजी डामोर 14 नवम्बर को घर आया था और शाम को ससुराल जोधपुरा चला गया। रात लगभग 10 बजे वह पैदल ही लौट रहा था और उसने अपने मामा के लड़के लोकेश रोत निवासी आड़ीवाट को फोन कर कहा कि वह उसे गोवाड़ी के पास लेने आ जाए। इसी दौरान उदयपुरा खालस मोड़ के पास बांसवाड़ा की ओर से तेज गति व लापरवाही से चल रही अज्ञात कार ने जितेन्द्र को टक्कर मार दी। उसे गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 15 नवम्बर को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।