Site icon 24 News Update

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर किया नमन — एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली, दी राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा

Advertisements

संगठित राष्ट्र ही हमारी उन्नति का आधार है : प्रो. सारंगदेवोत

24 News Update उदयपुर। आधुनिक भारत के शिल्पकार और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एक संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि अखंड भारत के निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका सदैव अविस्मरणीय रहेगी।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 564 रियासतों का एकीकरण कर एक सशक्त और संगठित भारत का निर्माण किया। आज की पीढ़ी को उनके राष्ट्रप्रेम, कर्तव्यनिष्ठा और अखंडता के आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है ताकि जाति और धर्म से ऊपर उठकर एकीकृत भारत का निर्माण किया जा सके।
एनसीसी प्रभारी डॉ. युवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य देश में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश प्रसारित करना था।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली, प्रो. जी.एम. मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. हेमंत साहू, कृष्णकांत कुमावत, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. यज्ञ आमेटा, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, लहरनाथ, डॉ. विकास डांगी, डॉ. ललित सहित कई अधिकारी, प्राध्यापक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और देश में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।

Exit mobile version