Site icon 24 News Update

ऑपरेशन टालने पर गीतांजलि हॉस्पिटल में पेशेंट के परिजनों ने किया हंगामा, बोले-बाउंसर दे रहे पुलिस की धमकी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। गीतांजलि हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। बांसवाड़ा निवासी नारायण गाड़िया लोहार के परिजनों ने डॉक्टरों व अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि हार्ट के ऑपरेशन के लिए मरीज को भर्ती किया गया व कहा गया कि तुरंत ऑपरेशन कर दिया जाएगा। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने पूरी राशि जमा न होने का हवाला देते हुए ऐने मौके पर ऑपरेशन से इनकार कर दिय व कहा कि आज संडे है, ऑपरेशन नहीं होगा।
बताया गया कि परिजनों ने रात को ही अपने उदयपुर में मिलने वालों को आनन फानन में अस्पताल बुला कर पैसा जुटाया और ऑपरेशन के लिए मांगी गई ज्यादातर राशि जमा करवा दी। सिर्फ ₹10,000 की बकाया राशि बाकी रह गई थी। इसके बाद आज डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से ही मना कर दिया। इस व्यवहार से नाराज़ परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि आपातकालीन हालत में भी मरीज को इलाज से वंचित रखना अमानवीय है। अगर मरीज को कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा। मौके पर अस्पताल प्रशासन की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। परिजनों ने कहा कि उनके साथ धोखा हो रहा है व जिला प्रशासन को इस मामले में तुरंत दखले देना चाहिए।

Exit mobile version