24 News Update उदयपुर। उदयपुर के सरकारी पन्नाधाय महिला चिकित्सालय में प्रसव के बाद एक महिला की मौत का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए विप्र महासेना के नेतृत्व में परिजनों व क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की।
प्रदर्शनकारियों के अनुसार मीना जोशी को 13 जनवरी 2026 को पन्नाधाय महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सिजेरियन ऑपरेशन के माध्यम से उसने एक बच्ची को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद से ही प्रसूता की हालत लगातार बिगड़ती गई, जिसकी जानकारी बार-बार डॉक्टरों को दी गई, लेकिन स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया गया।
विप्र महासेना के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हेमंत जोशी ने बताया कि हालत में सुधार नहीं होने पर अगले दिन महिला का दोबारा ऑपरेशन किया गया। इसके कुछ समय बाद चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि प्रसूता की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं, जबकि प्रसव से पूर्व महिला पूरी तरह स्वस्थ थी।
परिजनों का कहना है कि अस्पताल में स्थिति गंभीर होने के बाद वे मीना जोशी को इलाज के लिए अहमदाबाद ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने ऑपरेशन प्रक्रिया और दी गई दवाओं में गंभीर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर गुरुवार को विप्र महासेना के बैनर तले परिजनों और क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
पन्नाधाय महिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों पर उबाल

Advertisements
