24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर जिले को निरोग और स्वस्थ बनाने की दिशा में पतंजलि योग परिवार उदयपुर द्वारा वीरवाल जैन समाज छात्रावास, मनवाखेड़ा में इंटीग्रेटेड सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 मई 2025 से सतत रूप से किया जा रहा है। संवाद प्रभारी योग साधक श्री जिग्नेश शर्मा ने बताया कि शिविर के अंतर्गत जिला स्तरीय कॉमन योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास वरिष्ठ योगाचार्य श्री गणपत लाल चितारा के निर्देशन में किया गया। इस पूर्वाभ्यास में प्रार्थना, वार्मअप, सूक्ष्म व्यायाम, खड़े, बैठे, पीठ एवं पेट के बल किए जाने वाले आसनों के साथ-साथ प्राणायाम व योगनिद्रा का अभ्यास कराया गया।
योग सूत्रों की व्याख्या और आयुर्वेदिक दृष्टिकोण
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी श्री मुकेश पाठक ने अष्टांग योग और योग सूत्र पर गूढ़ एवं सारगर्भित व्याख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. राजीव भट्ट ने जानकारी दी कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियों के तहत जिला स्तरीय योग प्रोटोकॉल का मिनट-टू-मिनट पूर्वाभ्यास 20 जून तक जिले के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला समन्वयक व अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री वार सिंह ने योग को अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, “नियमित योगाभ्यास न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अनिवार्य है।” उन्होंने नागरिकों से योग सत्रों में अधिकाधिक भागीदारी करने का आग्रह किया।
आगामी अभ्यास कार्यक्रम की घोषणा
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि अगला योग पूर्वाभ्यास 01 जून 2025, रविवार को प्रातः 6:30 से 8:00 बजे तक गोवर्धन सागर पाल पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक नागरिकों से भाग लेने की अपील की। इस योग सत्र का संचालन राजस्थान विद्यापीठ की योग प्रशिक्षिका डॉ. शुभा सुराणा द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। इस अभियान में मुकेश पाठक, योगी अशोक जैन, मोहन सिंह शक्तावत, नरेश पालीवाल, जिग्नेश शर्मा, गोपाल डांगी, पूरन सिंह राठौड़, प्रेम जैन, शारदा जालौरा सहित अनेक योगाचार्य सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
1 जून को गोवर्धन सागर पाल पर होगा योग का पूर्वाभ्यास” — डॉ. शोभालाल औदीच्य

Advertisements
