
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा़. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मुंदडा़ के निर्देशानुसार अध्यापक अभिभावक बैठक का आयोजन प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार की अध्यक्षता में हुआ। बैठक के मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र मुणेत पारसमल पाटीदार एसडीएमसी सदस्य रहे।विशिष्ट अतिथि व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत राधेश्याम शर्मा कन्हैयालाल मीणा लविषा गर्ग मधुबाला मुंदडा़ अंजलि बाफना गोटूलाल गायरी किशनलाल सोनी मुकेश कुमार रहे। पीटीएम प्रभारी व्याख्याता ब्रिजेश कुमार पाटीदार ने बताया कि बैठक में प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने दक्षता आधारित आकलन प्रथम के परिणामों से अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को अवगत कराने, अपार आईडी, बालक बालिकाओं के स्वास्थ्य सर्वेक्षण, एनपीसीआई आधार सीडिंग ,बोर्ड परीक्षा व स्थानीय परीक्षा परिणाम उन्नयन ,विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने, विद्यार्थियों की शैक्षिक सहशैक्षिक गुणवत्ता का आकलन सहित बिंदुओं पर प्रकाश डाला। पीटीएम बैठक को व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत बृजेश कुमार पाटीदार भंवरलाल मेघवाल पारसमल पाटीदार प्रकाश चंद्र मुणेत ने संबोधित किया। उक्त बैठक में कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के कक्षा स्तर को जानने, शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन को लेकर सितारे तीन दो एक की महत्ता अभिभावकों विद्यार्थियों को बताई। कक्षा 3 से 8 तक हिंदी अंग्रेजी गणित पढ़ने वाले विषय अध्यापकों ने दक्षता आधारित आकलन फर्स्ट के परिणामों से विद्यार्थियों के प्रगति रिपोर्ट कार्ड बताते हुए अभिभावकों को उनकी शैक्षिक स्थिति से अवगत कराया। पीटीएम बैठक में रोबिन कुमार
प्रहलाद कुमार वैष्णव राजेंद्र कुमार वैष्णव जसवंत कुमार वैष्णव राणसिंह सहित विद्यालय के विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद रहे। कल्याण मंत्र से बैठक का समापन हुआ। आभार भंवरलाल मेघवाल ने जताया।
निम्बाहेडा़ फोटो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में मेगा पीटीएम बैठक के तहत मौजूद अतिथि अभिभावक एवं विद्यार्थी गण।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.