Advertisements
24 News update, National desk
पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक लगातार तीसरे दिन ड्रोन गतिविधियां सामने आईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार रात दो ड्रोन मार गिराए। इन घटनाओं के बाद कई इलाकों में ब्लैकआउट किया गया और सुरक्षा सख्त कर दी गई है।
होशियारपुर और जालंधर में ड्रोन मार गिराए
- होशियारपुर: पठानकोट से जालंधर की ओर बढ़ते हुए होशियारपुर के दसूहा और मुकेरियां में ड्रोन देखे गए। सेना ने इन ड्रोन को समय रहते नष्ट कर दिया। इसके बाद इन क्षेत्रों में 5 से 7 धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और ब्लैकआउट कर दिया गया।
- जालंधर: मंड गांव के पास भी एक ड्रोन मार गिराया गया। धमाकों के बाद सुरानुसी इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया और इलाके में सेना की मौजूदगी बढ़ा दी गई।
फ्लाइट्स पर असर
- अमृतसर एयरपोर्ट पर सुरक्षा कारणों से दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई और उसे मानसा से ही वापस दिल्ली भेज दिया गया।
- इंडिगो और एअर इंडिया ने मंगलवार 13 मई को चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, कश्मीर, लेह, जोधपुर, जामनगर और राजकोट की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
शैक्षणिक संस्थानों पर पाबंदी
- अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट: इन जिलों में मंगलवार 13 मई को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
- फाजिल्का: अगले दो दिनों तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
सुरक्षा अलर्ट और एडवाइजरी
- मंगलवार सुबह 6:20 बजे अमृतसर में अलर्ट खत्म होने का सायरन बजाया गया, लेकिन स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है।
- इंडिगो ने यात्रियों को हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक करने की सलाह दी है।
स्थानीय लोगों में दहशत
- मंड गांव में धमाकों के बाद आर्मी की तैनाती बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने कहा कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और घबराने की जरूरत नहीं है।
- लोगों को शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।
पठानकोट से जालंधर की ओर बढ़ते ड्रोन होशियारपुर में गिराए गए।
- जालंधर के सुरानुसी में धमाकों के बाद लोग घरों से बाहर आ गए।
- दसूहा के गांव सांगला में आसमान में चिंगारियां दिखाई दीं।

