24 न्यूज अपडेट, स्टेट डेस्क। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान की ओर से लगातार बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और कड़ी कर दी है। हाल ही में 7-8 मई और 8-9 मई की रात पाकिस्तान ने राजस्थान के कुछ प्रमुख सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया।
जैसलमेर में शुक्रवार सुबह एक रिहायशी इलाके में जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया। यह बम किशनघाट क्षेत्र में मिला, जिसके बाद पुलिस और सेना ने इलाके को खाली कराते हुए बम को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सुरक्षा कारणों से जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर के हवाई अड्डों पर सिविल फ्लाइट्स की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
शादी दिन में करने की अपीलः
जैसलमेर जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि रात के समय शादी और अन्य कार्यक्रम न करें। इसे ध्यान में रखते हुए जिले में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 12 घंटे का ब्लैकआउट लागू किया गया है। इसके अलावा रामगढ़-तनोट रोड पर जाने वाले यात्रियों से भी कहा गया है कि वे दोपहर 3 बजे तक अपनी यात्रा पूरी कर लें।
ब्लैकआउट और बाजार बंद के निर्देशः
जैसलमेरः
ब्लैकआउटः शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक।
बाजारः शाम 5 बजे से बंद।
ड्रोन और आतिशबाजीः पूरी तरह प्रतिबंध, ड्रोन मालिकों को आज ही थाने में ड्रोन जमा कराने का निर्देश।
श्रीगंगानगरः
ब्लैकआउटः सीमावर्ती गांवों में पूरी तरह से ब्लैकआउट, खिड़कियों और दरवाजों से रोशनी नहीं दिखनी चाहिए।
बाजारः शाम 7 बजे तक बंद।
सुरक्षाः रेलवे स्टेशन और बाजारों में कड़ी सुरक्षा, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर।
पालीः
ब्लैकआउटः रात 8ः30 बजे से।
बाजारः रात 8ः30 बजे से बंद।
पुलिस ट्रेनिंगः घायलों के प्राथमिक उपचार के लिए पुलिसकर्मियों का विशेष प्रशिक्षण।
बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा कड़ीः
सीमावर्ती क्षेत्रों में 20 किमी तक के गांवों को खाली कराया जा रहा है। इन इलाकों में नए बंकर बनाए गए हैं और आरएसी की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में उच्च स्तर का हाई अलर्ट जारी है। राज्य सरकार ने सीमावर्ती जिलों के लिए 5-5 करोड़ रुपये का आपातकालीन फंड जारी किया है, ताकि किसी भी संभावित आपदा का त्वरित समाधान किया जा सके। सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है। जैसलमेर-जयपुर, बाड़मेर-भगत की कोठी, मुनाबाव-बाड़मेर सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

