24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पांचाल समाज चौदह चोखला के बैनर के अंतर्गत सागवाड़ा चौखला,ओर बेताली चोखला द्वारा निर्दोष समाज जन सुरेश पंचाल की पुलिस अभीरक्षा में हुई मृत्यु पर न्यायिक जांच एवं दोषियों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103 अंतर्गत हत्या का अभियोग चलाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम सागवाड़ा उपखंड कार्यालय तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया है कि 4 अगस्त 2025 को थाना ऋषभदेव जिला उदयपुर में पांचाल समाज के सदस्य सुरेश पंचाल निवासी बिछीवाड़ा जिला डूंगरपुर की पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु हो गई यह घटना न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि यह मानवाअधिकारो का घोर उल्लंघन है साथ में पुलिस अत्याचार एवं न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन भी है । जिससे पांचाल समाज चौदह चौखला और सर्राफा व्यापारी में रोष है। ज्ञापन में दर्शाया गया मृतक पर चोरी से संबंधित सामग्री खरीदने का केवल संदेह मात्र था जिसकी पुष्टि न होने के बावजूद उन्हें बिना वैज्ञानिक प्रक्रिया के हिरासत में लिया गया एवं क्रूर अपमानजनक एवं अनावश्यक बल प्रयोग कर हत्या कर दी गई। हालांकि चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है परंतु यह मात्र प्रशासनिक औपचारिकता प्रतीक हो रही है ऐसा समाज जनों का कहना है । इस संदर्भ में पंचायत समाज ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103 हत्या और धारा 106 अमानवीय व क्रूरता से युक्त आचरण एवं मानव अधिकार संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाने की मांग की गई। समाज की मांग है इस घटना की समाज जन की भागीदारी व निगरानी में न्यायिक जांच हो । मृतक के परिवार को न्याय एवं सहायता के साथ दीर्घकालिक सुरक्षा प्रदान करने की मांग रखी गई है । व्यापारियों के साथ इस प्रकार की जांच को संदेह के बिना पर अमल में लाया जाता है जिसमें मामले की तरह तक गए बिना कार्रवाई होती है यह उचित नहीं है एवं सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने की मांग रखी है और पुलिस कर्मियों को मानव अधिकार एवं संवैधानिक मर्यादाओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए साथ में जन जागरूकता अभियान चलाया जाए जिससे आम नागरिक अपने अधिकार समझ सके। इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और समाज के प्रतिनिधियों को विश्वास में लिए जाने का आग्रह किया । समाज द्वारा आज बांसवाड़ा डूंगरपुर उदयपुर प्रतापगढ़ के सभी स्थानीय चौखला द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सागवाड़ा और बेतालीं चोखला के ज्ञापन देने में पांचाल समाज से देवीलाल, ललित,अमृतलाल,भगवती लाल लिमडी,विजय रतिलाल,नीरज ,सुरेश, विजय लालचंद, सुंदरलाल, संदीप, नरेश, नियंत, विनोद, सुभाष,ओमप्रकाश, अशोक ,,प्रीतम,रजनीश,दिनेश, महिपाल, डायालाल,सुशील पांचाल उपस्थित रहे।
पुलिस अभिरक्षा में मौत पर पंचाल समाज में आक्रोश, दिया ज्ञापन

Advertisements
