24 News Update उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय एवं श्री राजेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में श्री भागीरथ कुमार बुन्देला थानाधिकारी, पानरवा के नेतृत्व में टीम अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही हेतु मुखबीर की सुचना पर प्रभुलाल पिता रामा निवासी छालीबोकडा थाना पानरवा जिला उदयपुर के मकान के पीछे पहुंचे। जहां पर प्रभुलाल शराब निकालने की भट्टी से देशी हथकड महुवा शराब निकाल रहा था जो पुलिस टीम को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मौके पर देशी हथकड शराब के 05 केन 20-20 लीटर के कुल 100 लीटर देशी महुवा हथकड शराब मिली जिसको जब्त कर प्रकरण संख्या 115/2025 धारा 16/54 राज. आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
- भागरीध कुमार बुन्देला थानाधिकारी, पानरवा।
- निर्मल कुमार स.उ.नि. ।
- प्रभुलाल हैड कानि. 929।
- रामकृष्ण कानि. 2162 |
- टीकाराम कानि. 3154।
- जयपालसिह कानि. 2451 ।
- कावली महिला कानि. 26121

