Site icon 24 News Update

07 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, 500 लीटर वॉश और भट्टियां नष्ट

Advertisements

📍 स्थान: उदयपुर
📅 तारीख: 12 मार्च 2025
24 news update udaipur

होली के पर्व पर अवैध शराब की रोकथाम के लिए उदयपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत थाना घासा पुलिस ने 07 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और 500 लीटर महुआ वॉश व भट्टियां नष्ट कीं।


अभियान का विवरण

🔹 जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा अवैध हथकढ़ शराब, अवैध शराब और नकली शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
🔹 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल और सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त मावली श्री मनीष कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी, घासा श्री प्रवीण सिंह राजपुरोहित मय टीम ने यह कार्रवाई की।


मुख्य कार्रवाई

🔹 दिनांक 12.03.2025 को पुलिस टीम ने ग्राम जावड़ के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया।
🔹 तलाशी के दौरान लगभग 400 लीटर महुआ वॉश और शराब बनाने की विभिन्न भट्टियां मिलीं, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
🔹 इसके बाद पुलिस टीम ने जावड़ के पारिया श्मशान के पीछे जंगलों में छापा मारा।
🔹 इस दौरान पुलिस ने मनोहर सिंह पुत्र गोविंद सिंह, निवासी वाड़ा बावड़ी, जावड़, थाना घासा, जिला उदयपुर को 07 लीटर महुआ की अवैध शराब के साथ पकड़ा।
🔹 इसके साथ ही देशी हथकढ़ शराब बनाने का सामान, भट्टियां और 100 लीटर वॉश को भी नष्ट किया गया।


कुल जब्ती और कार्रवाई

500 लीटर महुआ वॉश और भट्टियां नष्ट
07 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त
1 अभियुक्त गिरफ्तार
राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध

📌 पुलिस ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रखने का संकल्प लिया है।


गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

पदनाम
टीम प्रभारीश्री प्रवीण सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी, घासा
सहायक उपनिरीक्षकश्री हीरा लाल
सहायक उपनिरीक्षकश्री मनोहर सिंह
हेड कांस्टेबलश्री राजकुमार (2939)
कांस्टेबलश्री महेंद्र सिंह (38)
कांस्टेबलश्री जनकराज (3161)
कांस्टेबलश्री रामअवतार (2123)
कांस्टेबलश्री समय राज (1859)
कांस्टेबलश्री अजय सिंह (705) (विशेष भूमिका)
महिला कांस्टेबलश्रीमती सविता (1942)
Exit mobile version