24 News Update उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र स्थित भुवाणा चौराहे पर रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एक निजी स्लीपर कोच बस ने 9 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान देवेन्द्र सिंह पुत्र कालू सिंह निवासी तरपाल (हाल भुवाणा) के रूप में हुई है।
पूजा करने आया था, बस के टायर तले दबा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देवेन्द्र अपने बड़े भाई के साथ भुवाणा चौराहे पर राम रसोड़े में पूजा के लिए आया था। इस दौरान वह बस के ठीक आगे खड़ा हो गया। जैसे ही ड्राइवर ने बस स्टार्ट की, बच्चा पिछले टायर के नीचे दब गया। सिर कुचल जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
कंडक्टर ने दी सफाई
बस कंडक्टर कन्हैयालाल ने बताया कि गाड़ी मुंबई से गोगुंदा जा रही थी और भुवाणा चौराहे पर खड़ी थी। बच्चे की हाइट छोटी होने से ड्राइवर उसे देख नहीं पाया। जैसे ही बस आगे बढ़ाई, बच्चा नीचे आ गया और हादसा हो गया।
एम्बुलेंस नहीं आई, परिजन बेसहारा
मृतक के पिता कालू सिंह ने रोते हुए बताया कि सूचना देने के बावजूद करीब एक घंटे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। मजबूरी में उन्हें बेटे का शव टेम्पो में रखकर मॉर्च्युरी ले जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे भुवाणा में किराए से रहते हैं और खाना बनाने का काम करते हैं। उनके दो बेटे हैं, जिनमें देवेन्द्र छोटा था और भुवाणा के सरकारी स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ता था।
पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर को पकड़ा
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हेड कॉन्स्टेबल दुर्ग सिंह ने बताया कि बस को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद आक्रोश जताते हुए कहा कि शहर में जगह-जगह बसों का अव्यवस्थित खड़ा होना और लापरवाह ड्राइविंग लगातार हादसों को जन्म दे रही है। साथ ही एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही ने परिजनों के दुख को और गहरा कर दिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.