Advertisements
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया की जिला प्रषासन एवं जिला खेलकूद प्रषिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित वन्दे गंगा जल संरक्षण जल अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 10.06.2025 को महाराणा भोपाल स्टेडियम, महाराणा प्रताप खेलगांव, फतहसागर एवं चर्तुभुज व्यायावषाला में विभिन्न संचालित खेल मैदानों पर प्रषिक्षणार्थियों एवं खिलाडियों द्वारा श्रमदान किया गया।
डॉ पालीवाल ने जल संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी साथ ही खिलाडीयों को खेलो के साथ साफ सफाई, हाईजीन, खेल मैदानो को स्वच्छ रखने इत्यादि की महत्वता बताते हुए इस अवसर को एक ही दिन नही बल्कि प्रतिदिन जागरूकता लाने को कहॉ। इस अवसर पर क्षेत्र.ीय खेलकूद प्रषिक्षण केन्द्र एवं महाराणा प्रताप ख्ेलगांव के सभी खेल प्रषिक्षक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

