Site icon 24 News Update

सामूहिक ध्यान व गुप्त नवरात्र पञ्चमी हवन का आयोजन

Advertisements

24 News Update Udaipur. राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय (आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर), तीतरडी पर एक विशेष सर्व मंगल के लिए शिवोहम योग केंद्र, उदयपुर के तत्वावधान में सामूहिक ध्यान व वैदिक यज्ञ का आयोजन किया। 

केन्द्र निदेशक योगाचार्य प्रीतम सिंह चुंडावत ने बताया कि गुप्त नवरात्र पञ्चमी हवन व सामूहिक ध्यान शिविर के इस आयोजन में वैदिक पुरोहित डॉ. भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में वैदिक यज्ञ व प्राणायाम के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर उपस्थित अध्यक्ष योगाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार सनाढ्य ने बताया कि योग यज्ञ (प्राण व अपान का एक दूसरे में हवन) के उपरांत ही द्रव्य यज्ञ किया जाना चाहिए जिसमें भी मुख्य ध्यान उत्तम हवन सामग्री, अग्नि व वैदिक मन्त्र पर दिया जाना चाहिए।

इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि नरेश पूर्बिया ने उपस्थित साधकों को योग व आयुर्वेद के क्षेत्र में अपना अनुभव साझा करते हुए स्वास्थ्य के हर पहलू से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। योगाचार्य प्रीतम सिंह ने बताया कि औषधालय में नियमित रूप से निशुल्क प्रातः 7 से 8 बजे योग क्लास चलाई जा रही है जिसमे सभी उम्र के साधक स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में योगाचार्या नीलू गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सुरेश पालीवाल, पदमा जी, अशोक भट्ट, महेश त्रिवेदी, युक्ति, अंकिता, अनीता आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version