24 News Update उदयपुर. योग साधकों ने वैदिक मंत्रों के साथ अग्निहोत्र में आहुतियां लगाकर स्वस्थ और निरोगी भारत बनाने की कामना कर हवन में आहुतियां लगायी । योगाचार्य अनिता पालीवाल ने उपयोगी और लाभकारी क्रियाओं से साथ योग किया । जिससे शरीर पूरा उर्जावान , रिचार्ज और डिटॉक्स हो गया। सभी साधकों ने इसका पूरा लाभ उठाया और इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की।
योगाचार्य प्रिया मेहता द्वारा वीरभद्रासन, ताड़ासन, पवनमुक्तासन सहित कई प्रकार के आसनों ,क्रियाओं व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी अनीता पालीवाल ने बताया कि प्रातः कालीन योगसत्र के साथ ही सह- योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन सायं कालीन सत्र में भी योग, आयुर्वेद ,अध्यात्म एवं मौसम अनुसार खानपान आदि विषय पर भी वार्ताएं की । यह जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने दी। पूर्बिया ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 5.30 से 7.30 बजे जगन्नाथ मंदिर परिसर में यज्ञ एवं योग शिविर निशुल्क आयोजित किया जा रहा है।

