24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। फतहनगर थाना पुलिस ने भैंस चोरी के एक मामले में संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई दो भैंसें और वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाड़ा) श्रीमती अंजना सुखवाल एवं वृताधिकारी मावली श्री राजेन्द्र सिंह जैन के सुपरविजन में, थानाधिकारी फतहनगर श्री चन्द्रशेखर किलानिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई।
घटना का विवरणः
प्रार्थी गणेशलाल पुत्र सुरजमल निवासी कुचोली, फतहनगर ने दिनांक 24 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दी थी कि उसका भैंसों का बाड़ा फलीचड़ा में स्थित है। 28 जून की शाम वह भैंसों को चारा-पानी देकर घर गया था। 29 जून को सुबह जब वह वापस बाड़े पर पहुंचा तो देखा कि उसकी दो भैंसें कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। आसपास के गांवों में तलाश के बावजूद भैंसों का कोई सुराग नहीं लगा। रिपोर्ट पर थाना फतहनगर में प्रकरण संख्या 129/2025 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः
पुलिस ने अथक प्रयास कर इस प्रकरण में निम्न पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कियाः मुकेश पुत्र मांगीलाल उर्फ मांगू बंजारा (22 वर्ष), निवासी बंजारा खेड़ा, धुणीमाता, डबोक चेतन उर्फ शैतान पुत्र रामलाल उर्फ रामा बंजारा (20 वर्ष), निवासी बंजारा खेड़ा, धुणीमाता, डबोक शंकर सिंह पुत्र स्व. अंबु सिंह (29 वर्ष), निवासी कुंचोली, फतहनगर आसू उर्फ आशीष पुत्र शंभूलाल (18 वर्ष), निवासी गुपड़ी, डबोक शेर खान उर्फ शेरू पुत्र अहमद खान (59 वर्ष), निवासी बाठेड़ा की सराय, डबोक।
तरीका-ए-वारदातः
इन सभी को उपकारागृह मावली से प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने इनसे चोरी की गई दोनों भैंसें तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी बरामद कर लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी शेर खान उर्फ शेरू गिरोह का सरगना है। वह पिकअप वाहन चालकों और नशे के आदी युवकों को अपने साथ मिलाता है। ये लोग दिन के समय ग्रामीण इलाकों में घूमकर सुनसान पशु बाड़ों, खेतों व कुओं पर बंधे पशुओं की रेकी करते हैं और फिर रात को मौका देखकर उन्हें चोरी कर सुनसान जंगल में पिकअप में भरकर ले जाते हैं। यह एक योजनाबद्ध और संगठित अपराध है।
पुलिस टीम में विशेष भूमिका निभाने वाले अधिकारीः
थानाधिकारीः श्री चन्द्रशेखर किलानिया
विशेष भूमिकाः श्री जगन प्रसाद (हेड कानि. 1444)
श्री जितेन्द्र (कानि. 1830)
श्री हरिओम (कानि. 2088)
श्री तरुण (कानि. 1137)
श्री धमेन्द्र सिंह (कानि. 899)
श्री महेन्द्र सिंह (कानि. 2043)
श्री गजराज सिंह (स.उ.नि.), साइबर सेल
भैंस चोरी गिरोह का पर्दाफाशः पांच नशेड़ी गिरफ्तार, दो भैंसें और पिकअप वाहन बरामद

Advertisements
