24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पंचायत समिति सभागार में बुधवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत विधानसभा सागवाड़ा 160 के पर्यवेक्षकों व बूथ लेवल अधिकारियों का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रमेश चंद्रवडेरा एवं चुनाव प्रकोष्ठ के सागर जोशी ने बताया कि प्रथम दिवस दो चरणों में भाग संख्या 1 से 200 तक के अधिकारियों को दक्ष प्रशिक्षक अनूप जैन, मयंक भट्ट और पंकज भट्ट ने तथा बुधवार को बूथ संख्या 201 से 267 के अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर पंकज उपाध्याय,कन्हैयालाल व्यास ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 संबंधित प्रशिक्षण दिया द्य निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशों की जानकारी के साथ प्रशिक्षण सहायक प्रभारी शैलेश जोशी ने 50 दिवसीय कार्य को विभिन्न वर्गों में विभक्त कर संपादित करने की योजना प्रस्तुत करते हुये प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधि अधिनियम की विभिन्न धाराओं, दंडात्मक प्रावधानों, मतदाता के अधिकारों व कर्तव्य, हाउस तो हाउस सर्वे, मतदाताओं द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों व मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन की जाने वाली प्रक्रिया सहित त्रुटि रहित मतदाता सूची जिसमें योग्य मतदाता छूटे नहीं तथा अयोग्य मतदाता जुड़े नहीं कें उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी। राजस्थान में 23 वर्ष पूर्व अहर्ता दिनांक 1 जनवरी 2002 को मानकर एसआईआर किया गया था उसी को आधार मानते हुए नये एसआईआर में प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र भरना आवश्यक होगा अन्यथा नई मतदाता सूची में नाम नहीं आने पर अन्य जटिल प्रावधानों का विकल्प चुनना होगा। इस अवसर पर अवनीश पंचाल, विरेन्ची दीक्षित, मुकेश पाटीदार, नलिन यादव, महिपाल सिँह चौहान, पंकज चौबीसा आदि उपस्थित थे। संचालन एएलएमटी अनुप जैन ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.