24 News Update जयपुर/झालावाड़। प्रदेश में बिजली चोरी करने वाले सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई की गई। झालावाड़ में ‘ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार’ नाम से चलाए गए इस अभियान में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) और जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने करीब 660 हार्डकोर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों और तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी।
10 घंटे चला ऑपरेशन, दर्जनों पर शिकंजा
जेवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा के निर्देश और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बनी 48 संयुक्त टीमों में विद्युत विभाग के 170 और पुलिस विभाग के 350 कार्मिक शामिल थे। देर रात से शुरू हुए अभियान में 10 घंटे तक छापेमारी की गई। इस दौरान 371 सक्रिय बदमाशों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 20 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया।
सामने आए बड़े मामले
अभियान के दौरान कई गंभीर मामले उजागर हुए—
भवानीमंडी में अवैध रूप से वाटर प्लांट चला रहे मनसब अली पर ₹66,000 का जुर्माना।
न्यायिक हिरासत में चल रहे सागर कुरैशी के परिजनों पर अवैध बिजली उपयोग के लिए ₹85,000 का जुर्माना।
पिड़ावा में हिस्ट्रीशीटर अकरम के 2 मकानों और अशफाक के 3 आलीशान मकानों व 6 दुकानों में अवैध बिजली उपयोग व लोड डायवर्जन पकड़ा या, जिस पर वीसीआर भरी गई।
प्रशासन का उद्देश्य
अभियान का मकसद हार्डकोर अपराधियों को आर्थिक चोट पहुंचाना और आम जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत करना बताया गया। पुलिस और विद्युत विभाग के तालमेल से यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.