Site icon 24 News Update

ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मामले में फरार बिजली विभाग का टेक्नीशियन सस्पेंड, 9 महीने तक कार्रवाई नहीं करने पर उठे सवाल

Advertisements

24 News Update उदयपुर। ऑनलाइन गेमिंग सट्टा प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी और बिजली विभाग के टेक्नीशियन नवल शर्मा उर्फ मेडी को सस्पेंड कर दिया गया है। विभाग के एमडी केपी वर्मा के निर्देश पर उदयपुर अधीक्षण अभियंता कमलीराम मीणा ने यह कार्रवाई की।
एमडी केपी वर्मा ने बताया कि नवल शर्मा लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित था और मामले के संज्ञान में आने के बाद तुरंत निलंबन आदेश जारी किए गए।

31 अगस्त को खुला था सट्टा गिरोह का राज
31 अगस्त 2025 को अंबामाता थाना पुलिस ने देवाली चौराहा स्थित एक मकान में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपी मयंक सिंह रत्नावत को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 6 मोबाइल, 6 सिम, 7 एटीएम कार्ड और कई चेक बरामद किए गए।
रिमांड के दौरान मयंक ने बताया कि वह अर्पित सिंह और नवल शर्मा के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करता था। पुलिस पहले ही मयंक और अर्पित को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि नवल अभी फरार है।

9 माह से विभाग से गायब, अफसरों पर भी सवाल
आरोपी नवल उदयपुर के बड़गांव एईएन कार्यालय में टेक्नीशियन है और करीब 9 माह से बिना अनुमति गैरहाजिर चल रहा था। बावजूद इसके विभागीय अधिकारियोंकृएईएन, एक्सईएन और एसईकृने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस पर विभागीय जिम्मेदारी पर भी सवाल उठ रहे हैं। एईएन वीरेन्द्र मीणा ने बताया कि जनवरी 2025 में ज्वाइन करने के बाद उन्होंने नवल को पहली बार 5 अगस्त को पेटरनिटी लीव के लिए कार्यालय आते देखा था। उनकी अनुपस्थिति को लेकर कई बार एक्सईएन और एसई को लिखा गया था।

दुबई से सट्टा संचालन की आशंका
पुलिस जांच में सामने आया है कि नवल शर्मा लंबे समय से दुबई में रहकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहा था। हाल ही में वह उदयपुर लौटा था। एसई कमलीराम मीणा के अनुसार नवल ने विदेश जाने की कोई अनुमति नहीं ली थी।

पारिवारिक कारणों का बहाना बनाता रहा आरोपी
जानकारी के अनुसार विभागीय अफसरों द्वारा पूछे जाने पर नवल अपनी अनुपस्थिति का कारण मां की बीमारी और पत्नी की डिलीवरी जैसे पारिवारिक कारण बताता रहा। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Exit mobile version