24 News Update निम्बाहेड़ा । कोमी एकता के प्रतीक हजरत इब्राहिम शाह उर्फ केली वाले बाबा साहब के तीन दिवसीय उर्स के मौके पर दूसरे दिन शुक्रवार को बाद नमाज-ए-ईशा महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया।
सदर हाजी आमीन खान उर्फ भूरू जागीरदार ने बताया कि जयपुर से आए हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल नदीम जाफर और इकबाल वारसी ब्रदर्स ने इन आंखों कोे है इंतजारे मदीना, दिखा दे इलाही दयारे मदीना, इक चिश्तिया पैमाना पिला क्यों नहीं देते ख्वाजा मुझे दीवाना बना क्यों नहीं देते जैसे एक से बढ़कर एक कलाम पेश कर महफिल मे समा बांध दिया। कलाम पर वहां मौजूद अकीदतमंद झूम उठे। इस मौके पर उर्स कमेटी के पदाधिकारियों एवं अकीदतमंदों ने कव्वाल पार्टी के कलामों पर झूमते हुए ईनाम का नजराना पेश कर हौसला अफजाई कि।
कोषाध्यक्ष इमरान खान ने बताया की उर्स के दूसरे दिन कव्वाली प्रोग्राम में मेहमाने खुसूसी हजरत शाहबुद्दीन बाबा साहब नीमच उर्स कमेटी के सदर मुन्ना दुर्रानी, बाबा वसीम इरफानी ने प्रोग्राम में शिरकत की, जिनका कमेटी की और से खैर मखदम किया गया।
इस मौके पर उर्स संयोजक सिराज शेख, नायब सदर जमील खान उर्फ भाया बैट्री, हुसैन खान, जॉइंट कोषाध्यक्ष नासिर उस्ताद, इरफान खान, राजा उस्ताद, मोहसिन खान, लाला मेवाफरोश, शराफत मेवा फ़रोश, सदाम खान, हेदर मेव, असलम नियारगर, हज़रत रोशन अली बाबा उर्स कमेटी के सदर सादिक हुसैन, सचिव मतलूब अजमेरी, कोषाध्यक्ष अयाज़ अहमद खान आदि सभी कमेटी मेंबरान व बड़ी संख्या में अकीदतमंद उपस्थित रहें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.