कविता पारख
24 news Update निम्बाहेडा। वंडर सीमेंट लि. में ‘‘विष्व रक्तदाता दिवस 2025’’ के उपलक्ष्य में आज षनिवार को कम्पनी के अस्पताल में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का शुभारम्भ कम्पनी के यूनिट हेड नितिन जैन एवं सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ की ब्लड बैंक टीम के डॉ. रोहित धाकड द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान अतिथियों ने शिविर का अवलोकन कर समस्त रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया तथा अवलोकन के उपरान्त जैन ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा की हर स्वस्थ्य व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवष्य करना चाहिए ताकि जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध हो सके। षिविर में वंडर सीमेंट लि. के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न ठेकेदारों, श्रमिकों सहित कॉलोनी वासियों एवं ग्राम वासियों ने रक्तदान षिविर में कुल 265 यूनिट रक्तदान कर इस आयोजन को सफल बनाया। इस षिविर में नर्सिग कॉलेज, निम्बाहेड़ा के प्राचार्य अमर यादव ने भी 46 वीं बार रक्तदान किया।
यूनिट हेड नितिन जैन ने बताया कि वंडर सीमेंट लि. के सहयोग से अब तक ग्यारह रक्तदान षिविरों द्वारा राजकीय चिकित्सालयों की ब्लड बैंक टीम को कुल 2246 युनिट रक्त उपलब्ध करवाया जा चुका हैं। साथ हि कम्पनी द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग किया जाता रहा है। वंडर सीमेंट लि. के सहयोग से जिला चिकित्सालय, निम्बाहेड़ा में वंडर सीमेंट ब्लड बैंक का निर्माण कार्य करवाया गया हैं, जो कि निम्बाहेड़ा क्षेत्र वासियों के लिये बहुउपयोगी साबित होगा साथ ही चिकित्सालय में ओ.पी.डी. विंग का नवीनीकरण कार्य करवाकर लागों को उच्च स्तर की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य भी कम्पनी द्वारा किया गया है। नर्सिंग कॉलेज, निम्बाहेड़ा में विद्यार्थियों के लिये फर्निचर उपलब्ध करवाया गया है। वंडर सीमेंट लि. द्वारा परियोजना क्षेत्र के राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों के नवीनीकरण का कार्य करवाया गया है तथा आस-पास के ग्रामों में साप्ताहिक स्वास्थ्य जॉंच शिविर एवं स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम भी नियमित रुप से आयोजित किये जा रहे हैं।
रक्तदान शिविर वंडर सीमेंट के महा प्रबन्धक (एच.आर.) कपिल व्यास एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विष्वास जैन के संयोजन में सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ की ब्लड बैंक टीम के सोहन नायक एवं उनके सहयोगी कन्हैयालाल धाकड़, शहजाद हुसैन, मोईन खान, लोकेष शर्मा, राहुल शर्मा, महेष कुमार गढ़वाल, भानुमंगल, सीमा सहित चिकित्सा टीम के सदस्यों ने रक्तदान षिविर सम्पन्न कराया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.