24 News Udpate निम्बाहेडा कविता पारख। सावन का पहला सोमवार को आसमान से बरसे बादलों ने मानों स्वयं भोलेनाथ का जलाभिषेक कर दिया। कुछ देर के लिए तेज बारिष के बीच षिवभक्ति की ऐसी लहर दौडी कि श्रद्वा और आस्था की मिसाल देखने को मिली। नगर के प्राचीन षिवालय सहित सभी नगर के विभिन्न स्थलों पर षिवालय में सुबह से ही श्रद्वालुओं का तांता लगना षुरू हो गया। बारिष के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ ,बल्कि हर हर महादेव के गगनभेदी नारों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अल सुबह से ही षिवालयों पर कहीं कहीं कतारबद्व होकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। कई श्रद्वालु तो गंगाजल,दूध, दही, षहद,और बेलपत्र लेकर आए थे, वहीं अनेक महिलाएं सिर पर पानी का कलष लेकर मंदिर परिसर में पहुंची । बारिष के बावजूद श्रद्वालुओं के कदम नहीं रूकें। भीगे वस्त्रों में भी लोग षिव की आराधना में लगे रहें। कहीं तो षिवालयों में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। सभी मंदिरों पर मंदिर समिति की ओर से विषेष तैयारियां की गई हे। पुरे मंदिर परिसर की विधुत साज सज्जा भी गई। मंदिरों में भजन-कीर्तन की मधुर स्वर लहरियां गूंजती रही और भक्तजन झूमते रहे। सोमवार को सअल सुबह से ही पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी थी। पहले पंचामृत से अभिषेक हुआ फिर गंगाजल और बाद में श्रृंगार करके महाआरती की गई। सोमवार को अनेक भक्तगणों ने उपवास रखकर दिन भर षिवमंत्रों का जाप किया। नगर के सभी षिव मंदिरों पर भी इसी तरह का दृष्य देखने को मिला ं कहीं तो मंदिरों में रूद्वाभिषेक, षिव चालीसा पाठ और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा इसको लेकर मंदिर समिति के सदस्य तैयारियों में जुठे हुए है। पुराने हाउसिंग मंदिर समिति के सदस्यों सहित महिलाओं ने कावड यात्रा भी निकाली जहां कांवड यात्रा में षामिल षिवभक्तों ने हर हर गंगें और हर हर महादेव के नारों से वातावरण गुंजयमान कर दिया। मंदिर पर पहुच कर षिवालय पर जलाभिषेक कर पूजा -अर्चना कर सभी श्रद्वालुओं ने महाआरती कर हर हर महादेव के गगनभेदी नारों ने पुराने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित आस-पास की कॉलोनियों में गुम कर हर हर गंगें व हर हर महादेव के गगनभेदी नारों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
सावन के पहले सोमवार पर षिवभक्तिमें डूबा निम्बाहेडा प्राचीन षिवालय में रहा मेले जैसा माहौल,बारिष में हुआ भोलेनाथ का भव्य जलाभिषेक ,पुराने हाउसिंग बोर्ड में कांवड यात्रा भी निकाली गई, मंदिरों में उमडे भक्तगण

Advertisements
