Site icon 24 News Update

पर्यूषण पर्व के आंठवे दिन उत्तम त्याग धर्म किया

Advertisements

24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। स्थानीय आदिनाथ दिगम्बर जैन जूना मंदिर मे पर्यूषण पर्व के आँठवे दिन गुरुवार को उत्तम त्याग धर्म का लाभ कनकमल जी धुलजी परिवार वालों द्वारा साथिया भरा गया
समाज के प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया ने बताया कि इसके पश्चात पाण्डूक शिला पर विराजित आदिनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक किया विश्व शांति कामनार्थ मूलनायक आदि नाथ भगवान की प्रतिमा पर निवेध पुत्र वरुण पालविया द्वारा शांति धारा की गयी सांयकाल महावीर पालविया परिवार द्वारा आरती उतारी गयी। इस अवसर पर सेठ महेश नोगमिया ट्रस्टी रिनेश कोठारी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नटवर लाल गलालीया,अठारह हजार दशा हूमड महिला महासभा अध्यक्षा साधना कोठारी,अनन्त वेडा ,राजमल जी शाह, मुकेश गांधी, राजू गांधी , राजकुमार डेचिया , डाँ विपिन शाह विनय सेठ ,लोकेश,निलेश गलालिया,मिनेष शाह रूपेश शाह,जयन्ति लाल गोवाडिया ,नरेश दोसी,लक्ष्मी लाल शाह , जय प्रकाश जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पालकिया आज
समाज के सेठ महेश नोगमिया ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की रात्रि को जूना मंदिर सेठो का मंदिर तथा गांधियो का मंदिर से प्राचीन काष्ट निर्मित पालकी मे जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमा तथा जिनवाणी शास्त्र को विराजित कर जैन युवाओं द्वारा पालकी अपने कंधे पर धारण कर पालकी यात्रा निकाली जाएगी।

Exit mobile version