24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के आसपुर रोड पर स्थित अतिशय क्षेत्र योगिन्द्र गिरी पर दसलक्षण पर्व के पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म दिवस अवसर पर योगिन्द्र गिरी तलहटी मे स्थित भगवान मुनिसुव्रतनाथ जिनालय मे हितेन्द्र नटवर लाल सारगिया परिवार द्वारा साथिया भरा गया। साथ ही मंगलवार को दशमी पर जिनालयो में सुंगध दशमी मनाई जायेगी।
समाज के प्रतिष्ठाचार्य विनोद उर्फ विरल पगारिया ने बताया कि इस अवसर मंगलाष्टक उच्चारण के बाद पाण्डूक शिला पर आदिनाथ भगवान की प्रतिमा विराजित कर पंचामृत अभिषेक किया गया। साथ ही विश्व शांति कामनार्थ मुनि सुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमा पर हितेन्द्र सारगिया व उपस्थित श्रद्धालुओ द्वारा शांतिधारा की गयी मनीष सारगिया द्वारा श्रीफल फट् किया एवं नवदेवता पूजा , सोलकारण पूजा , पंचमेरू पूजा तथा दस लक्षण पर्व पूजा एवं उत्तम सत्य धर्म की पूजा की गयी। इस अवसर पर ट्रस्टी संतोष खोडनिया,महावीर शाह,आदियर उर्फ कौमी खोडनिया,नीरज सारगिया,निर्मला,अरुणा खोडनिया,स्नेहलता सारगिया सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।
उत्तम सत्य धर्म पर योगिन्द्र गिरी पर किया अभिषेक, कल जिनालयों में सुंगध दशमी मनाई जायेगी

Advertisements
