
24 News Update कानोड़/डुंगला। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को युवा पाटीदार संगठन मेवाड़ की ओर से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ बड़ा राजपुरा स्थित पाटीदार समाज मेवाड़ कुलदेवी मां अम्बे माता मंदिर परिसर से हुआ। रैली कानोड़ क्षेत्र के जम्बू चौक, बस स्टैंड, कोर्ट चौराहा, रेलवे स्टेशन, नया राजपुरा, सरवानिया, अरनिया होते हुए डुंगला कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई देवली स्थित शनिदेव मंदिर पहुंची, जहां समाजजनों ने सरदार पटेल की जयंती पर आमसभा का आयोजन किया।
रैली के मार्ग में जगह-जगह समाजजनों और आम नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। युवा “जय सरदार” और “जय पाटीदार” के नारों के साथ जोश और उत्साह से लबरेज़ नजर आए। कई स्थानों पर आतिशबाजी कर कार्यक्रम का उल्लास बढ़ाया गया।
अतिथियों ने सरदार पटेल को किया नमन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य भीमराज पाटीदार रहे, जबकि अध्यक्षता समाज अध्यक्ष बगदीराम पाटीदार ने की। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजमल पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष हजारीलाल पाटीदार, पूर्व सरपंच अम्बालाल पाटीदार (पीराना), राधाकिशन कुलमी, खेल मंत्री प्रकाश पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार, हर्षवर्धन दवे, और रघुवीर सिंह शामिल रहे। अतिथियों ने मां अम्बे और सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का साफा, माला और उपरना पहनाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि भीमराज पाटीदार ने अपने संबोधन में कहा — “आज़ादी के बाद सरदार पटेल ने 550 से अधिक रियासतों को एकजुट कर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सपना साकार किया। उनका जीवन हमें एकता और समर्पण की प्रेरणा देता है।” समाज अध्यक्ष बगदीराम पाटीदार ने कहा — “हम सभी जानते हैं कि भारत के मानचित्र के निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका ऐतिहासिक रही है। उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।” कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर लाल कुलमी (नया राजपुरा) ने किया। इस अवसर पर चंपालाल पाटीदार, विक्रम पटेल, शेरू पाटीदार, धनराज पटेल, गणपत पाटीदार, भरत पाटीदार, राहुल पटेल, कैलाश पाटीदार, कमलेश पाटीदार, बबलू पटेल सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कानोड़ व डुंगला थानों से पुलिस जाब्ता तैनात रहा, जिससे रैली शांति और अनुशासनपूर्वक संपन्न हुई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.