24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। पतंजलि योग परिवार उदयपुर की ओर से मनवाखेड़ा स्थित वीरवाल जैन समाज छात्रावास में इंटीग्रेटेड सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत 18 मई 2025 से निरंतर चल रहे योगानुष्ठान में निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर विशेष भजन, योगाभ्यास और वैदिक ध्यान का आयोजन किया गया।
ध्यान से होता है परमात्मा का साक्षात्कार – डॉ भूपेन्द्र शर्मा
कार्यक्रम में आर्य समाज हिरण मगरी के डॉ भूपेन्द्र शर्मा ने अष्टांग योग और वैदिक ध्यान पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा, “ध्यान परमात्मा को पाने का मार्ग है।”
योगीजन ने गहन तन्मयता से उनका मार्गदर्शन ग्रहण किया और अपनी जिज्ञासाएं भी शांत कीं।
प्रोटोकॉल अभ्यास से योग योद्धा तैयार, दिनचर्या में समाया योग
भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी और योग प्रशिक्षक मोहन सिंह शक्तावत ने सभी साधकों को आसन और प्राणायाम का अभ्यास करवाते हुए बताया कि नियमित योग कैसे जीवन में संतुलन, स्वास्थ्य और आत्मबल लाता है।
योग संवाद प्रभारी जिग्नेश शर्मा ने बताया कि योगाभ्यास में योगीजन पूरे उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं।
छप्पन भोग और भक्ति रस में डूबे योगीजन
करोलिया रेलमगरा के वरिष्ठ योगी पंडित बालकृष्ण आमेटा ने निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर ठाकुरजी के लिए छप्पन भोग, पकवान व व्यंजन की श्रृंखला को कोकिल कंठ से सजे सुमधुर भजनों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूरा वातावरण भक्ति और भावनाओं से सराबोर हो गया।
संपूर्ण योग शिविर में सहयोग कर रहे हैं अनेक समर्पित योगीजन
कार्यक्रम में गुलाब सिंह राव साहब, हीरालाल सुथार साहब, नाथूलाल धींग, अरविंद बापना, गणपत लाल चितारा, राहुल वैरागी सहित अनेक योगप्रेमी सक्रिय रूप से अपना सहयोग दे रहे हैं।
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी मुकेश पाठक ने आभार व्यक्त करते हुए आमजन से अपील की कि वे अपने परिवार सहित नियमित योगाभ्यास शिविर में भाग लें और स्वस्थ, निरोगी एवं आध्यात्मिक जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

