24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। धनतेरस के दिन नगर की महिलाएं परंपरा के अनुसार अल सुबह श्रंगार तैयार होकर पूजा अर्चना सामग्री और खोदने के बर्तन के साथ लाल मिट्टी के खदान स्थल पहुंचीं। यहां उन्होंने दीपक प्रज्ज्वलित कर, अगरबत्ती, फूल, कुमकुम और गुड़ अर्पित करते हुए विधिवत पूजा-अर्चना की।
पूजा के बाद महिलाएं लाल मिट्टी की खुदाई कर इसे अपने साथ बर्तन में भरकर घर ले जाती हैं। घर पहुँचकर मिट्टी से लेप तैयार किया जाता है और आंगन में लगाया जाता है। इसके बाद मिट्टी के बर्तन को सीर पर रखकर और घर के अंदर-बाहर स्वास्तिक बनाकर स्थापना की जाती है। इसके साथ ही दीपक सजाकर लक्ष्मी पूजा की जाती है।
स्थानीय मान्यता के अनुसार, पीली मिट्टी में मां लक्ष्मी का वास होता है। जितनी मिट्टी घर लायी जाएगी, उतनी ही संपत्ति और सुख-समृद्धि माता लक्ष्मी के रूप में घर में आएगी। महिलाएं मिट्टी पर सफेद और गेरुआ रंग से मांडणा करती हैं और दीपों से सजाकर धन और समृद्धि की मंगलकामना करती हैं।
इस अवसर पर पूजा-अर्चना में कविता पारख, रीता जाट, सविता शर्मा, नीलिमा पाटीदार, रेखा चौहान, मीनाक्षी पालीवाल, सुनीता खांडेलवाल, प्रीति कुमावत, शशि गोस्वामी सहित कई स्थानीय महिलाएं शामिल हुईं।
धनतेरस पर महिलाओं ने पीली मिट्टी की पूजा कर घर में सुख-समृद्धि की कामना की

Advertisements
