Site icon 24 News Update

महिलाएं धनतेरस पर लाल मिटृ खोद कर घर लाती है

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। धनतेरस पर सोना-चांदी और धातु खरीदने की पंरपरा तो आपने सुनी होगी, लेकिन यहां धनतेरस पर लाल मिटृ घर लाने की अनोखी पंरपरा हैं यहां महिलाए अल सुबह जल्दी उठकर तैयार होकर सज – धज्ज कर विधिवत पूजा अर्चना कर मिटृ घर लाने की मान्यता है। कि जितनी अधिक मिटृ वे घर ले जाती है। उतना अधिक धन और समृद्वि बढती है।
मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर भगवान कुबेर और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जा रही है। मान्यता है कि दिन सोना-चांदी और आभूषण खरीदना षुभ होता हे। लेकिन यहां धनतेरस पर यह भी एक अनोखी पंरपरा के साथ मान्यता काफी लंबे समय से चली आ रही जहां लाल मिटृ के स्थान पर जाकर वहां महिलाएं समुह के साथ भी अल सुबह तैयार होकर सज धज्ज के साथ बर्तन लेकर पूजा की सामग्री को वहां मिटृ लाने के लिए जाती हे। लाल मिटृ को सबसे पवित्र माना जाता हे। सैंकडो की संख्या में आस-पास के स्थल पर जहां लाल मिटृ का स्थान पर पहुचकर वहां मिटृ को खोदकर पूजा अर्चना कर वहां से एकत्रित कर एक साफ बर्तन में भरकर वहां वे दपक ,कुमकुम ,जल अगरबती और धान से मिटृ की पूजा करती हे। लाल मिटृ को अपने घर पर लाया जाकर घर के बाहर महिलाओं का मानना है कि इस मिटृ को घर में लाने से लक्ष्मी का आवागमन होता हे। धन -वैभव का वास होता हे। इसी लाल मिट्ी से घर का आंगनको लीपकर षुद्व किया जाता है। कि घर में देवी लक्ष्मी का प्रवेष होता है। और समृद्वि बढती है।

Exit mobile version