Site icon 24 News Update

वाकल जैन परिषद उदयपुर का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Advertisements

75 वर्ष से अधिक आयु के 21 वरिष्ठजनों का किया सम्मान

24 News Update उदयपुर। सामाजिक संस्था वाकल जैन परिषद, उदयपुर जो कि वाकल एरिया के छोटे गांव वास, मादड़ा, ओगणा, अटाटिया आदि उदयपुर प्रवासी जैन परिवारों की संस्था है। संस्थान के अध्यक्ष  मोतीलाल पोरवाल ने बताया कि इस आयोजन में स्नेह मिलन के साथ-साथ शपथ ग्रहण का आयोजन तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के महामंत्री एवं भारत के वरिष्ठ जनों की सर्वोच्च संस्था के उपाध्यक्ष भंवर सेठ ने नवीन कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भंवर सेठ ने अपने संबोधन में परिषद के सदस्यों में आपस में मेल-जोल बढ़ाकर तथा एक-दूसरे का सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होने बताया कि हर समय व्यस्त, मस्त व चुस्त रहने से व्यक्ति की उम्र में बढ़ोतरी हो सकती है।  जीबीएच हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. कीर्ति जैन ने शुद्ध मेवाड़ी में अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगातार व्यायाम करने की सलाह दी व किशोरों को आगे आने के लिए प्रेरित किया। जेके हॉस्पीटल के डॉ. विनोद पोरवाल ने गांवों में निशुल्क कैम्प लगाने की घोषणा की तथा परिषद को यथासंभव सहयोग देने की बात कही।  इस अवसर पर कवि सिद्धेश्वर सिद्धु व विजय सारस्वत ने काव्यपाठ एवं अपने व्यंग से सभी को गुदगुदाया।
अध्यक्ष पोरवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस परिषद को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प जताया। पूर्व अध्यक्ष महेश पोरवाल, चुन्नीलाल सांखला व पूर्व पार्षद राकेश पोरवाल ने इस संस्थान की उन्नति के लिए विचार प्रकट किए। साथ ही दर्शन सिंघवी, मनोहर लाल पोरवाल, संजय सिंघवी ने भी अपने विचार रखे। 75 वर्ष से अधिक आयु वाले 21 वरिष्ठजनों को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा, माला पहनाकर उनके कनिष्ट परिवारजनों ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों स्वागत अध्यक्ष मोतीलाल पोरवाल ने किया। आभार महामंत्री नरेन्द्र सिंघवी द्वारा ज्ञापित किया गया। संचालन डॉ. निशा सिंघवी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर धर्मचन्द्र पोरवाल, फतहलाल पोरवाल, डॉ. केएल तोतावत, मोहनलाल पोरवाल, दिलीप चौधरी, कालूलाल सिंघवी, भरत सिंघवी, अशोक चौधरी, प्रकाश सांखला, प्रमोद चपलोत, डॉ. सुरभि पोरवाल व हिमांशु चौधरी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version