24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राज्य में छात्र संघ चुनाव को बहाल करने को लेकर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के निर्देशानुसार मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र नेता अविनाश कुमावत और चिराग चौधरी के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का गेट बंद कराया व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा और यूनिवरसिटी प्रशासन का पुतला फूका ओर सभी छात्र छात्राओ ने रोष जताया एवम् राज्य सरकार के विरुद्ध नारे बाजी की एवम् सभी छात्र नेताओ ने राज्य सरकार को चुनाव करवाने की चेतावनी दी ओर चुनाव नही होने पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की बात कही। इस दौरान छात्र नेता कमलेश, डांगी, सुरेंद्र निनामा , निखिल चेलानी , हर्षवर्धन नाथ चौहान, पर्व चौधरी, युवराज सिंह पावटा, भानु प्रताप सिंह सालोर , मयंक पटेल, दीपक सिंह राव , मिहिर ग्वारिया, जयेश पटेल, कुनाल लोहार , आर्यन चौधरी, हर्ष चौधरी , आदि मौजूद थे।
छात्रों ने दी चेतावनी, चुनाव नहीं हुए तो करेंगे बड़ा आंदोलन

Advertisements
