Site icon 24 News Update

अब होगी ‘मन’ की बात : एशिया कप ट्रॉफी विवाद: नकवी ने ACC दफ्तर में लौटाई ट्रॉफी, BCCI ने महाभियोग की चेतावनी दी

Advertisements

24 news Update दुबई। एशिया कप फाइनल के बाद उपजे ट्रॉफी विवाद पर आखिरकार एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चीफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी को झुकना पड़ा। नकवी ने अब एशिया कप ट्रॉफी ACC दफ्तर में जमा करा दी है। दरअसल, 28 सितंबर को हुए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
फाइनल के बाद नकवी ट्रॉफी को अपने साथ होटल ले गए और इस बात पर अड़े रहे कि विजेता टीम को ट्रॉफी वे ही सौंपेंगे। यही विवाद बढ़ा और टीम इंडिया बिना ट्रॉफी के ही भारत लौट आई।

BCCI का कड़ा रुख, महाभियोग की चेतावनी
मंगलवार को ACC की सालाना बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नकवी से ट्रॉफी मामले पर जवाब तलब किया। बैठक में BCCI अधिकारियों ने साफ कहा कि विजेता टीम को औपचारिक रूप से कप सौंपा जाना चाहिए था। भारतीय प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर नकवी ने ट्रॉफी वापस नहीं की तो उनके खिलाफ महाभियोग लाकर ACC प्रमुख के पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी दबाव के बाद नकवी ने ट्रॉफी ACC ऑफिस में लौटाई।

नकवी की सफाई: “मैं कार्टून की तरह खड़ा था”
विवाद के बीच नकवी ने कहा कि उन्हें लिखित में कहीं से यह नहीं बताया गया कि भारतीय टीम उनके हाथों ट्रॉफी नहीं लेगी। उन्होंने कहा—“मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था।” हालांकि BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया कि इस मुद्दे को नवंबर में होने वाली ICC बैठक में भी उठाया जाएगा।

AGM में अहम फैसले
ACC की एनुअल जनरल मीटिंग में यह भी तय हुआ कि सदस्य देश—भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान—आपसी बातचीत कर इस ट्रॉफी विवाद का स्थायी समाधान निकालेंगे। बैठक में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

टीम इंडिया लौटी थी बिना ट्रॉफी
भारत ने 28 सितंबर को पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप अपने नाम किया। लेकिन पोस्ट-मैच सेरेमनी में भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से ट्रॉफी और मेडल लेने से मना कर दिया। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम बिना ट्रॉफी के ही भारत लौटी। खिलाड़ियों ने सेलिब्रेशन के दौरान खाली हाथों जेस्चर बनाकर ट्रॉफी जीतने की खुशी जाहिर की थी।

टूर्नामेंट में विवादों की लड़ी
ट्रॉफी विवाद से पहले भी एशिया कप में कई घटनाएं सुर्खियों में रहीं।
14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान लीग मैच में कप्तानों ने टॉस के समय हाथ नहीं मिलाया।
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी सीधे पवेलियन लौट गए, जिसके विरोध में पाकिस्तान टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी।
इसके अलावा आयोजन से जुड़े छोटे-मोटे विवाद भी सामने आते रहे।
अब जबकि नकवी ने ट्रॉफी ACC दफ्तर में लौटा दी है, अगला बड़ा सवाल यही है कि यह कप आखिरकार टीम इंडिया को कब और किस मंच पर सौंपा जाएगा।

Exit mobile version