Site icon 24 News Update

डॉ सक्का ने तैयार की टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे छोटी सोने की ट्रॉफी, भेंट करेंगे विजेता टीम, सबसे अधिक रन व विकेट लेने वाले खिलाड़ी को

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। भारत के हर क्रिकेट प्रेमी की दिली तमन्ना है एवं ख्वाहिश है कि वेस्टइंडीज व अमेरिका की मेजबानी में होने जा रहे 1 जून 2024से आईसीसी टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजित में सुपर टीम के रूप में भारत जीत दर्ज कर टी-20 ट्रॉफी हासिल हो जिसे पुरा विश्व देखे और मेरे द्वारा निर्मित विश्व के सबसे हल्की वह छोटी सोने की तीनों ट्राफियां भारत में ही रहे। इसी सपने और जोश जुनून जज्बे के साथ उदयपुर के अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पी 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इकबाल सक्का ने सोने की चार मिलीमीटर साइज की तीन विश्व कप टी-20 प्रतिरूप तैयार के हैं जिनका वजन 0.500 मिलीग्राम सोने के हैं। कलाकृतियों को बनाने में 7 दिन का समय लगा, जिसमें विकेट बाल स्टैंड स्पष्ट लेंस की मदद से देखे जा सकते हैं। क्रिकेट मैदान में सजी मीना युक्त वर्ल्ड कप को विजेता टीम के देश को और दूसरी ट्रॉफी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी व तीसरी ट्रॉफी सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को विश्व की सबसे छोटी ट्रॉफी भारत सरकार की तरफ से भेंट करना चाहते हैं इसके लिए डॉक्टर सक्का ने देश के प्रधानमंत्री व खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखकर अवगत किया है ।

Exit mobile version