Site icon 24 News Update

निम्बाहेड़ा कल आज और कल पुस्तक विमोचन एवं शाम-ए-ग़ज़ल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेड़ा। बज्में सागर संस्था निम्बाहेड़ा के द्वारा सोमवार रात्रि को निम्बाहेड़ा का इसिहास ष्कल, आज और कलष् के द्वितीय संस्करण के विमोचन अवसर पर शाम-ए-गज़ल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आदर्श कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में निम्बाहेड़ा का इतिहास ष्कल, आज और कलष् पुस्तक के द्वितीय संस्करण ष्द ग्रेट हिस्ट्री ऑफ निम्बाहेड़ाष् का विमोचन किया गया।
आरम्भ में बज्में सागर संस्था के अध्यक्ष कमलेश ढेलावत, सचिव एजाज अहमद, कैशियर दिलीप मोदी, सदस्य कुलदीप लोढ़ा आदि के द्वारा अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक नवलखा, संस्था के सिद्धराज गोखरू, डॉ.मंसूर खान, भजन जिज्ञासु, पुष्कर सोनी, सिम्मी खान सहित संस्था पदाधिकारियों द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने बज्में सागर के सचिव एवं पुस्तक के संपादक एजाज अहमद को शुभकामनाएं देते हुए पुस्तक विमोचन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ियों को निम्बाहेड़ा के इतिहास को जानने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर शाम-ए-गज़ल का भी आयोजन किया गया, जिसमें नीमच (मप्र) के प्रसिद्ध गज़ल गायक शालीन सातपुले के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार गजलों की प्रस्तुति दी, जिन्हें उपस्थित गजल प्रेमियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान बज्में सागर संस्था के जमील खान, विष्णु सिंह, शबाना खान, कुसुमलता भटनागर, दीपक अग्रवाल, अंतरिक्ष साहू सहित बड़ी संख्या में गजल प्रेमी श्रोतागण मौजूद रहे।

Exit mobile version