प्रतिभावान युवाओं,वर्षी तप तपस्वियों का बहुमान एवं महिला चौबीसी गीत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा। सकल जैन श्री संघ निम्बाहेड़ा के तत्वावधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 9 अप्रैल 2025, गुरुवार को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया।
इसी संदर्भ में जैन जागृति सेन्टर के तत्वावधान में भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव की पूर्व रात्रि में श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर पर जैन युवा प्रतिभा सम्मान समारोह, वर्षी तप की तपस्या करने वाले तपस्वियों का बहुमान एवं महिला चौबीसी गीत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी थे, अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं जेसीसी अध्यक्ष अशोक नवलखा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के संयोजक सुरेन्द्र डूंगरवाल,समाजसेवी विजय सिंह सिंघवी, हस्तीमल दुग्गड़, भारतीय जैन संगठना अध्यक्ष वीरेश चपलोत, जैन संघो के अध्यक्ष रतनलाल पोरवाल, विजय मारू, मनीष बाबेल, सुशील काला, दिलीप पामेचा, अभय बोडाना, बाबूलाल सिंघवी, जसवंत सिंह सालेचा मौजूद रहे।
समारोह के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा भगवान श्री महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पूर्व विधायक व संस्था के अध्यक्ष अशोक नवलखा ने स्वागत भाषण देते हुए संस्था की गतिविधियों व आयोजन के बारे में प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने भगवान श्री महावीर स्वामी एवं जैन साधू संतों के द्वारा दिखाए गए प्रेरणादायक मार्गों के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी का सही मार्ग पर चलना आवश्यक है और इसमें साधु संतों तथा समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा बताए सद्मार्ग अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने जेसीसी अध्यक्ष नवलखा एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की तथा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कृपलानी ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं उनमें अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र के प्रति कुछ कर गुजरने की भावना जागृत करने के लिए समय समय पर इस प्रकार के सम्मान समारोह आयोजित होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक प्रकाश चेलावत ने बताया कि जैन जागृति सेंटर निम्बाहेड़़ा के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के सीए, सीएस, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, एमबीए तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र सहित दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 44 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अतिथियों के द्वारा उपरना ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला चौबीसी गीत के आयोजन के साथ वर्षी तप की तपस्या करने वाले तपस्वी भाई-बहनों का शाल, श्रीफल, उपरना व धर्म प्रभावना के साथ बहुमान किया गया।

