24 News Update उदयपुर। झीलों की नगरी में पहली बार आयोजित ‘नाईट वुमन रन’ में महिला शक्ति ने दौड़कर यह संदेश दिया कि उदयपुर न केवल दिन में, बल्कि रात में भी महिलाओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। सेफ वुमन-सेफ उदयपुर थीम पर आयोजित इस 2 किलोमीटर रन में महिलाओं ने जोश, उत्साह और हिम्मत के साथ भागीदारी की। इस आयोजन का सफल संयोजन यशवंत फाउंडेशन की कनिष्का श्रीमाली और ग्लोबल पब्लिकेशन के डायरेक्टर रवि मल्होत्रा ने किया। आयोजन में अर्थ डायग्नोस्टिक, जैन जागृति सेंटर महिला शाखा, डी-कैथलोन, अनुष्का एकेडमी, संजीवनी नेचुरल केयर, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, शी सर्कल इंडिया, जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन, एम.स्क्वायर, कथक आश्रम, के.टी. क्रिकेट एकेडमी, पीएफसी एजुकेशन, बेला 21, स्वर्णा सिल्वर, ग्लैमर गेट बुटीक, श्री विनायक सिक्योरिटी और क्रिएशन ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। पूरे आयोजन का संचालन ग्लोरी इवेंट द्वारा किया गया। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र भी सौंपे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाकालेश्वर मंदिर परिसर से हुआ, जहां पूर्व राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली, आकाश बागड़ी, डॉ. दीपा सिंह, मुकेश माधवानी, सुशीला मेहता, कुसुम भंसाली, राजीव सुराणा, खुशबू मालवीया, प्रीति डेम्बला, और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नाईट रन को रवाना किया। महिलाएं दौड़ते हुए राजीव गांधी गार्डन तक पहुँची, जहाँ विजेताओं का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। पूरे आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था विनायक सिक्योरिटी की महिला बाउंसरों और पुलिस प्रशासन ने संभाली। आयोजन में सहभागी संस्थाओं ने भी अपने स्तर पर उत्कृष्ट प्रबंध किए। ग्लोबल पब्लिकेशन के रवि मल्होत्रा ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से शहर की महिलाओं ने अपने आत्मविश्वास, सामूहिकता और हिम्मत का परिचय देते हुए रात में भी सुरक्षित माहौल का एहसास कराया है।सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र भी सौंपे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाकालेश्वर मंदिर परिसर से हुआ, जहां पूर्व राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली, आकाश बागड़ी, डॉ. दीपा सिंह, मुकेश माधवानी, सुशीला मेहता, कुसुम भंसाली, राजीव सुराणा, खुशबू मालवीया, प्रीति डेम्बला, और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नाईट रन को रवाना किया। महिलाएं दौड़ते हुए राजीव गांधी गार्डन तक पहुँची, जहाँ विजेताओं का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। पूरे आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था विनायक सिक्योरिटी की महिला बाउंसरों और पुलिस प्रशासन ने संभाली। आयोजन में सहभागी संस्थाओं ने भी अपने स्तर पर उत्कृष्ट प्रबंध किए। ग्लोबल पब्लिकेशन के रवि मल्होत्रा ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से शहर की महिलाओं ने अपने आत्मविश्वास, सामूहिकता और हिम्मत का परिचय देते हुए रात में भी सुरक्षित माहौल का एहसास कराया है।
उत्साहजनक भागीदारी
कनिष्का श्रीमाली ने बताया कि पहली बार आयोजित इस नाईट रन में 200 से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए। 15 वर्ष की युवतियों से लेकर 65 वर्ष की महिलाओं ने दौड़ में भाग लिया। युवतियों से लेकर वरिष्ठ महिलाओं तक ने उत्साहपूर्वक दौड़ लगाकर ‘सेफ वुमन-सेफ उदयपुर’ का सार्थक संदेश दिया।
सम्मान और विजेता
दौड़ में 15 से 30 वर्ष आयु वर्ग में
विद्या राजपूत ने प्रथम,
हर्षिता ने द्वितीय और
भागवंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं 31 से 65 वर्ष आयु वर्ग में
विनीता प्रथम,
कल्पना द्वितीय और
नीतू शर्मा तृतीय रहीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.