श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला हरिदास जी की मगरी मे बीस दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का उद्धघाटन समारोह आयोजित किया गया
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी श्री चतुर्भुज हनुमान जी की पूजा अर्चना दुप दीप निवेध्य का भोग लगाया अखाड़े के पहलवानो द्वारा उस्ताद स्व.ओ.पी सेन का स्मरण कर चरणवंदन किया गया ओर अतिथियों द्वारा बीस दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का उद्धघाटन किया गया
व्यायामशाला के संचालक कृष सेन ने बताया की
शिविर मे सभी पहलवानो के लिए निःशुल्क खुराक की व्यवस्था की गई है जिसमे मौसमी फल,अंकुरित मुंग चने मुगफली गुड़,दूध,ओर प्रोटीन सुबह व शाम को नियमित रूप से दिया जायेगा
निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय कोच रेफरी कैलाश पालीवाल,बलवीर सिंह दिघपाल, अम्बेडकर मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिघपाल,उदयपुर जिला कब्बडी संघ सचिव मुकेश जैन, राजस्थान विद्यापीठ के खेल निर्देशक डॉ.दिलीप सिंह चौहान,पूर्व सुन्दर सिंह भंडारी मण्डल अध्यक्ष एवं पार्षद सिद्धार्थ शर्मा,समाजसेवी भूपेंद्र शर्मा,गजेंद्र सोनी,उस्ताद नितिन वसीटा,शिव नारायण सेन (मामा पहलवान) थे
व्यायामशाला की महिला पहलवान पलक सोनी का सम्मान किया गया पलक ने स्व.उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान स्मृति कुश्ती दंगल,उदयपुर महिला केसरी का ख़िताब जीता,स्व अंबालाल चौधरी स्मृति कुश्ती दंगल मे उदयपुर पद्मिनी, महाराणा प्रताप स्मृति कुश्ती दंगल चित्तौड़गढ़ मे उदयपुर चित्तोड़ महिला पद्मिनी का ख़िताब जीता ओर तीनो ही दंगल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता मे राज्य स्तर पर तृतीय स्थान पर रही हाल ही मे जारी बारहवीं बोर्ड परीक्षा मे भी 80% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की इस अवसर पर उदयपुर की उभरती हुई पहलवान पलक सोनी का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया पुरुष मे अंकित ओड, राजीव ओड,अजय ओड, का सम्मान किया गया
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के कुश्ती प्रशिक्षक हेमंत अठवाल ने बताया की शिविर का उद्देश्य उदयपुर मे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कुश्ती खेल से जोड़ना है कुश्ती की टेक्टिस,टेकनीक,ओर साइटीफिक जानकारी से अवगत करना है
कुश्ती के साथ ही शिविर मे निशुल्क योग,जुड़ो,अस्त्र शस्त्र का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा योगगुरु हरीश यादव द्वारा योग व जुड़ो प्रशिक्षण किशोर मल्होत्रा द्वारा,अस्त्र शस्त्र प्रशिक्षण केसु लाल भील व दिलीप कल्याणा द्वारा दिया जायेगा
बीस दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह मे राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता पहलवान राकेश अटवाल,राजेश छापरवाल,सुन्दर सोलंकी,दीपक मोदी,किशोर मल्होत्रा,विक्की पठुन,लोकेश कुमावत,दिपक वसीटा,राकेश सिसोदिया,पंकज ओड,मनीष नटवंश,अंकित ओड,सुरेंद्र सिंह चौहान,सुजल मोदी,मानव मोदी,वैभव अठवाल,विशाल सालवी,निशांत, जतिन जोशी,महिला पहलवान पलक सोनी,अंजली आदिवाल,माही ओड,नंदिनी जोशी,माधवी चौहान,प्राची आदिवाल,परी मोदी,भव्या चौहान,हिरल मोदी,आदि पहलवान उपस्थिति रहे
श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला हरिदास जी की मगरी मे बीस दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का उद्धघाटन समारोह आयोजित

Advertisements
