24 News Update Udaipur. श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला हरिदास जी की मगरी मे चल रहे बीस दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण शिविर मे आज पूर्व अंतराष्ट्रीय कुश्ती कोच व रेफरी ओर मलखम्ब के भी शानदार खिलाडी रहे कैलाश पालीवाल ने बाल पहलवानो को कुश्ती खेल के बारे मे जानकारी के साथ ही पहलवानो को बताया की वह कुश्ती करते हुए अपने भविष्य को कैसे आगे बढ़ा सकते है कोच पालीवाल ने बताया की भारत सरकार ओर राजस्थान सरकार की ओर से खेलो को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों के लिए कई शानदार स्कीम लाई जा रही है जो सराहनीय है
कुश्ती कोच पालीवाल ने पहलवानो को मंत्र दिया की कुश्ती खेल मे कामियाबी चाहिए तो खिलाडी को अपने माता पिता व अपने गुरु के प्रति समर्पित रहना चाहिए तभी उच्च स्तर प्राप्त किया जा सकता है
व्यायामशाला संचालक कृष सेन ने पालीवाल का आभार प्रकट कर स्वागत किया राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के कुश्ती कोच हेमंत अठवाल ने बताया की निशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण शिविर मे अब तक पचास से भी ज्यादा नये पहलवान अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है कुश्ती के साथ ही पहलवानो के लिए दूध,फल,मुगफली,गुड़,चने,प्रोटीन की व्यवस्था भीलवाड़ा के पहलवान व समाजसेवी कुश कुमार,उदयपुर के भामाशाह जलामचंद जैन,बरवीर सिंह दिग्पाल,मुकेश जैन,सिद्धार्थ शर्मा,भूपेश शर्मा,रणवीर सिंह दिग्पाल द्वारा सुबह-शाम व्यायामशाला मे की गई है
इन पहलवानो को प्रशिक्षण कोच
केशुलाल भील, शारीरिक शिक्षक हरीश यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है
इस अवसर पर वरिष्ठ पहलवान दिपक मोदी,दिलीप कल्याणा, लोकेश कुमावत,सुरेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे
पूर्व अंतराष्ट्रीय कुश्ती कोच कैलाश पालीवाल ने पहलवानो को दिया कामियाबी का मन्त्र

Advertisements
