24 News Update उदयपुर। श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला, हरिदास जी की मगरी में चल रहे 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन निःशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता पहलवान राकेश अठवाल ने बाल पहलवानों को कुश्ती के दांव-पेंच और तकनीकी जानकारी दी। अठवाल ने अभ्यासरत बाल पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती में सफलता के लिए लगन, मेहनत और अनुशासित जीवन सबसे ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि संतुलित भोजन और नियमित अभ्यास से ही कुश्ती में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सकता है। अठवाल ने व्यायामशाला के संस्थापक व गुरु ओम सेन के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने निःस्वार्थ सेवा भाव से कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। राकेश अठवाल ने भी इसी अखाड़े में प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर उदयपुर का नाम रोशन किया। कार्यक्रम के दौरान अखाड़े के संचालक कृष सेन ने राकेश अठवाल का स्वागत करते हुए बाल पहलवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुश्ती प्रशिक्षक हेमंत अठवाल, केशुलाल, शारीरिक शिक्षक हरीश यादव, सुंदर सोलंकी, सुरेंद्र सिंह चौहान, दिलीप कल्याणा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
ग्रीष्मकालीन कुश्ती शिविर में बाल पहलवानों को दी कुश्ती के दांव-पेंच और तकनीक की जानकारी

Advertisements
