24 News Update इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के बीच मामला अब एक और चौंकाने वाले मोड़ पर पहुंच गया है। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने धोखे से शादी करने, रेप और बच्चा होने के बाद पहचान से इनकार करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला मंगलवार को डेढ़ साल के बेटे के साथ सचिन के घर पहुंची, लेकिन सचिन और उसका परिवार घर से बाहर नहीं आया। पीड़िता की ओर से सचिन के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।
महिला ने लगाया आरोप: मंदिर में शादी, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर डिलीवरी
महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात 3 अगस्त 2022 को इंदौर के विजय नगर स्थित एक मसाज सेंटर में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करते वक्त सचिन से हुई थी। कुछ ही दिनों में दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और मई 2023 में आलोक नगर के राम मंदिर में सचिन ने उसे मंगलसूत्र पहनाकर शादी कर ली। उसने दावा किया कि डिलीवरी के लिए अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 2024 का मुहूर्त निकाला गया था और उसी दिन गीता भवन के मित्तल अस्पताल में बेटे का जन्म हुआ।
परिवार भी रिश्ते में शामिल था, करवाचौथ और होली साथ मनाई
महिला ने कहा कि वह सचिन के पूरे परिवार से मिली थी — राजा रघुवंशी, बहन सृष्टि और भाई तक को उनके रिश्ते की जानकारी थी। परिवार के साथ उसने होली मनाने और करवाचौथ जैसे पारिवारिक पर्व मनाने की बातें भी साझा कीं।
बेटे की डीएनए रिपोर्ट में सचिन ही जैविक पिता
महिला ने दावा किया कि अस्पताल के दस्तावेजों से लेकर सोनोग्राफी और डिलीवरी तक हर जगह सचिन के दस्तखत हैं। उसने बच्चे की डीएनए रिपोर्ट भी सार्वजनिक की है, जिसमें सचिन को बच्चे का जैविक पिता बताया गया है।
पीड़िता ने बताया कि जब बच्चे की सच्चाई परिवार को पता चली तो उसे 10 से 15 लाख रुपये देकर बच्चा सौंपने की पेशकश की गई। उसने यह भी कहा कि सचिन की पत्नी ने उसे खुद कॉल कर यह प्रस्ताव दिया था।
फोन कॉल से खुली शादी की सच्चाई, तलाक नहीं हुआ था
महिला ने बताया कि सचिन ने उससे कहा था कि उसका तलाक हो चुका है, लेकिन जब एक दिन सचिन के फोन पर उसकी पत्नी ने कॉल रिसीव की, तब सच्चाई सामने आई। इसके बाद सचिन ने बातचीत बंद कर दी और महिला से दूरी बना ली।
एफआईआर और लिखित वादा: ‘तुम्हें जल्द ही अपनाऊंगा’
महिला के अनुसार, उसने 6 अक्टूबर 2024 को एफआईआर दर्ज कराई थी। इससे पहले 14 सितंबर को सचिन ने एक कागज पर लिखकर दिया था कि वह जल्द उसे अपनाएगा और 3 अक्टूबर तक का समय मांगा था।
राजा से भी थी पहचान, हत्या पर जताया दुख
पीड़िता ने कहा कि वह राजा रघुवंशी से कई बार मिल चुकी है और सचिन के साथ होली जैसे आयोजनों में शामिल रही। उसने राजा की हत्या पर गहरा दुख जताया।
सचिन का पलटवार: महिला ब्लैकमेल कर रही, पहले भी कर चुकी है
वहीं, सचिन रघुवंशी ने महिला के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह सुनियोजित तरीके से ब्लैकमेल कर रही है। सचिन के मुताबिक, महिला पहले भी शादी कर चुकी है और उसकी एक बेटी भी है। उसने पहले पति को भी इसी तरह फंसाया था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.