Site icon 24 News Update

NEET UG 2025 रिजल्ट घोषित: राजस्थान के महेश टॉपर, इंदौर के उत्कर्ष दूसरे स्थान पर; टॉप-10 में केवल एक लड़की

Advertisements

नई दिल्ली/उदयपुर |

NEET UG 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। इस प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा में राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी महेश केसवानी ने देशभर में टॉप कर अपना और राज्य का नाम रोशन किया है। उन्हें 720 में से 686 अंक प्राप्त हुए हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर के उत्कर्ष अवधिया को दूसरी रैंक मिली है। उन्हें 682 अंक प्राप्त हुए। वहीं, महाराष्ट्र के कृषंग जोशी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इस बार टॉप-10 में सिर्फ एक ही लड़की ने जगह बनाई है — दिल्ली की अविका अग्रवाल। उन्होंने 99.9996832 पर्सेंटाइल के साथ देशभर में पांचवां स्थान पाया और फीमेल कैटेगरी में टॉप किया।


📊 टॉप-10 रैंकर्स की सूची:

  1. महेश केसवानी, हनुमानगढ़, राजस्थान – 99.9999547 पर्सेंटाइल
  2. उत्कर्ष अवधिया, इंदौर, मध्यप्रदेश – 99.9999095
  3. कृषंग जोशी, महाराष्ट्र – 99.9998189
  4. मृणाल किशोर झा, दिल्ली – 99.9998189
  5. अविका अग्रवाल, दिल्ली – 99.9996832
  6. जेनिल विनोदभाई भयानी, गुजरात – 99.9996832
  7. केशव मित्तल, पंजाब – 99.9996832
  8. भव्य चिराग झा, गुजरात – 99.9996379
  9. हर्ष केदावत, दिल्ली – 99.9995474
  10. आरव अग्रवाल, महाराष्ट्र – 99.9995474

📝 कुल 12.36 लाख स्टूडेंट्स हुए क्वालिफाई

इस साल NEET-UG 2025 परीक्षा 4 मई को देशभर के 5000+ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें कुल 22.7 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 20.8 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे और 12.36 लाख अभ्यर्थी सफल हुए।


📍 खास बातें:


⚖ 75 छात्रों का रिजल्ट रोका गया

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर इंदौर में परीक्षा देने वाले 75 छात्रों का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है। इन छात्रों ने पेपर के दौरान आई तकनीकी दिक्कतों की शिकायत की थी। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि NTA बाकी सभी का रिजल्ट जारी कर सकता है, लेकिन इन छात्रों के लिए अंतिम मेरिट सूची बाद में तैयार की जाएगी।


📌 कटऑफ का अनुमान:


🗓 काउंसलिंग जल्द शुरू होगी

NEET-UG स्कोर के आधार पर 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और 85% स्टेट कोटा के तहत MBBS और BDS काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। MCC (Medical Counseling Committee) द्वारा पहले AIQ की काउंसलिंग होगी, इसके बाद राज्य स्तर की काउंसलिंग शुरू होगी।


📲 ऐसे देखें अपना रिजल्ट:

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट निम्न वेबसाइट्स पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं:

Exit mobile version