Site icon 24 News Update

देवनानी ने नीट यूजी टॉपर सिंधी समाज रत्न महेश पेसवानी को दी बधाई, कहा- मेहनत, लगन और समर्पण से होती है लक्ष्य की प्राप्ति

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नीट यूजी 2025 में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिंधी समाज के रत्न महेश कुमार पेसवानी पुत्र रमेश पेसवानी को गौरवमयी सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। देवनानी ने दूरभाष पर श्री महेश कुमार और उनके परिजनों से बातचीत कर इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि राजस्थान के नोहर, हनुमानगढ़ के मेधावी छात्र और अजमेर निवासी उनके दोहिते महेश पेसवानी ने नीट यूजी परीक्षा में देशभर में प्रथम रैंक प्राप्त कर पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। यह पूरे राज्य और चिकित्सा शिक्षा जगत के लिए भी गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि मेहनत, लगन और समर्पण से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है और महेश कुमार ने इस सिद्धांत को अपनी उपलब्धि से साकार कर दिखाया है। उनकी सफलता आने वाले युवाओं के लिए भी प्रेरणादायी है। ट्विटर पर देवनानी ने लिखा कि अजमेर के दोहिते महेश पेसवानी पुत्र श्री रमेश पेसवानी द्वारा नीट-न्ळ 2025 की परीक्षा में प्रथम रैंक प्राप्त कर संपूर्ण राज्य को गौरवान्वित किया है। दूरभाष पर उन्हें और उनके परिजनों को इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। दूरभाष पर हुई बातचीत में महेश कुमार ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे आगे चिकित्सा क्षेत्र में देश की सेवा करने का संकल्प रखते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से बात करके उन्हें बहुत खुशी और प्रोत्साहन मिला है।
देवनानी ने महेश के परिवारजनों को भी इस गौरवमयी अवसर पर शुभकामनाएं दीं और उनके सहयोग व संस्कारों की सराहना की।

Exit mobile version