Site icon 24 News Update

नव भारत साक्षरता प्रशिक्षण सम्पन्न

Advertisements

24 News Update मावली। मावली ब्लॉक के सभी पीईईओ एवं शिक्षकों के लिए एक दिवसीय नव भारत साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को तहसील रोड स्थित पीस पैलेस हॉल में सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक योगैश कुमार जैन एवं संजय गहलोत ने प्रोजेक्टर प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभागियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में मावली ब्लॉक के सभी पीईईओ एवं पंचायत क्षेत्र के शिक्षकों को निर्धारित संख्या के अनुसार भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया था। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने प्रशिक्षण के उद्देश्य और नव भारत साक्षरता मिशन की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। वहीं ब्लॉक कॉर्डिनेटर शंकर लाल जाट ने सभी पीईईओ से अपने-अपने क्षेत्र में साक्षरता अभियान की प्रगति पर चर्चा की।
मंगलवार को खेमली ब्लॉक के सभी पीईईओ एवं शिक्षक इसी तरह के प्रशिक्षण में भाग लेंगे।

Exit mobile version