24 News Update मावली। राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नवगठित शैक्षिक ब्लॉक खेमली का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वर्क बुक वितरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें खेमली ब्लॉक के विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री सौंपी गई। राज्य सरकार द्वारा खेमली को शैक्षिक ब्लॉक का दर्जा दिए जाने के बाद, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ), समग्र शिक्षा, खेमली का अतिरिक्त प्रभार प्रमोद कुमार सुथार को सौंपा गया है।
ब्लॉक कार्यालय में दिए दिशा-निर्देश
बुधवार दोपहर बाद जिला शिक्षा कार्यालय से खेमली ब्लॉक अंतर्गत समस्त राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वर्क बुक्स प्राप्त हुईं, जिन्हें गुरुवार को संबंधित विद्यालयों को वितरित किया गया। इस अवसर पर सीबीईओ प्रमोद कुमार सुथार ने खेमली ब्लॉक कार्यालय में उपस्थित रहकर शिक्षा विभाग के कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
24 पीईईओ में से 4 क्षेत्र को वितरित हुईं वर्क बुक्स
गुरुवार को खेमली ब्लॉक के 24 पीईईओ में से नऊवा, रख्यावल, मांगथला व खेमली पीईईओ क्षेत्र के प्रभारी या प्रतिनिधियों को वर्क बुक्स वितरित की गईं। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक, भामाशाह, ग्रामीण महिलाएं-पुरुष, और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
रा.उ.मा. विद्यालय खेमली में पं. दीनदयाल उपाध्याय शिविर का आयोजन
कार्यक्रम के तहत गुरुवार को खेमली गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर का आयोजन भी किया गया। इस शिविर में क्षेत्रीय प्रशासनिक एवं शैक्षिक अधिकारी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाड़िया, तहसीलदार जीवन सिंह राव, विकास अधिकारी मावली शैलेन्द्र पी. खिंची, अतिरिक्त सीबीईओ प्रकाश चंद्र चौधरी, प्रशासक तुलसीबाई डांगी, समाजसेवी देवीलाल डांगी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयन्त खंडेलवाल, पीईईओ खेमली गोविंदलाल सुथार, जितेश सैन, रवि सालवी, वर्क बुक वितरणकर्ता कैलाश प्रजापत सहित विद्यालय स्टाफ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
वर्क बुक वितरण के साथ खेमली शैक्षिक ब्लॉक कार्यालय का शुभारंभ

Advertisements
