24 News Update मावली। राजस्थान निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत तहसीलदार मावली दिनेश कुमार यादव ने दिए दिशा निर्देश एवं समयबद्धता से पूरा करने को कहा। खण्ड कार्यालय के निर्वाचन संबंधित शाखा के कार्मिकों ने गणना प्रपत्र वितरण किए।
मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के लिए बीएलओ प्रत्येक घर एवं मतदाता तक पहुँच कर गणना प्रपत्र वितरण करेंगे। एवं संबंधित मतदाताओं के गणना प्रपत्र को तैयार करवायेंगे ।
उक्त कार्य के गति देने में सुपरवाइजर एवं पीईईओ/ यूसीईईओ को आज प्रशिक्षण देकर जिम्मेदारी आवंटित की गई।
पुनरीक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता से पूरा करने व कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित नहीं रहने की जानकारी दी गई।
सुपरवाइजर, संभागीयों ने ऑनलाइन संबंधित कार्य करने में निर्धारित समयबद्धता की अवधि बढ़ाने की मांग की ।
पीईईओ/ यूसीईईओ संभागीयों ने अपने विभागीय कार्य की व्यस्तता एवं निर्धारित समय अवधि को बढ़ाने की मांग की ।
वर्तमान समय में अधिकांश किसानों के खेतों में व्यस्त रहने के कारण बीएलओ को प्रत्येक मतदाता तक पहुँच कर कार्य को गति देने मे सुबह ,सायंकाल अधिक समय देना होगा।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए निर्वाचन संबंधित बीएलओ एवं सुपरवाइजर से समन्वय स्थापित कर कार्य को गति देने के बारे में बताया ।
एसीबीईओ प्रथम सुख लाल गुर्जर ने समग्र शिक्षा की गतिविधियों पर संभागीयों को दिशा- निर्देश एवं प्रगति पर जानकारी दी ।
मावली ब्लॉक के अधिकारियों एवं दोनों ब्लॉक के सभी पीईईओ/ यूसीईईओ की उपस्थिति एवं सभी की सहमति से खेमली पीईईओ डॉ. नरेंद्र टांक को खेमली ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार आवंटित कर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खेमली ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई।
उपस्थित समस्त संभागीयों ने डॉ. नरेंद्र टांक का स्वागत किया।
डॉ. नरेंद्र टांक ने खेमली ब्लॉक की प्रगति उच्च स्तर पर रखने की सभी को विश्वास दिलाया।
बैठक में मावली ब्लॉक एवं खेमली ब्लॉक के पीईईओ/ यूसीईईओ एवं सुपरवाइजर आदि संभागीयों ने भाग लिया।
गणना प्रपत्र वितरण में शिक्षक राजेश मीणा, संजय मूंदडा, गजेन्द्र सिंह, मनीष भाटी, पंजियन व्यवस्था में शिक्षक शांति लाल मीणा, समग्र शिक्षा से चुन्नी लाल अहीर उपस्थित रहे।

