Site icon 24 News Update

नकबजन गैंग का भंडाफोड़: दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, आठ से अधिक वारदातों का किया खुलासा

Advertisements

ओगणा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धमकाकर घर से गहने, बंदूक और नकदी की थी चोरी

24 News update उदयपुर, 27 जुलाई। उदयपुर जिले के ओगणा थाना क्षेत्र में 12 जुलाई की रात एक बुजुर्ग महिला के घर में हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने आठ से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

घटना का विवरण:
प्रार्थी भूरीलाल कुम्हार निवासी ढाबरा, समीजा (थाना ओगणा) ने रिपोर्ट दी थी कि 12 जुलाई की रात उसके अंकल का फोन आया कि उनकी दादी जरावी बाई के घर में चोरी हो गई है। जब वह मौके पर पहुँचे तो बुजुर्ग महिला ने बताया कि चार अज्ञात बदमाश छत के रास्ते से घर में घुसे और जागने पर उन्हें डरा-धमका कर लूटपाट की।

चोर घर से:

लेकर फरार हो गए। इस रिपोर्ट पर थाना ओगणा में प्रकरण संख्या 101/2025, धारा 331(4), 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल एवं वृत्ताधिकारी झाड़ोल नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी रामावतार के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस मामले का खुलासा किया।

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया:

  1. होमाराम पुत्र जेताराम निवासी मालावेरी, थाना ओगणा
  2. लालु उर्फ ललित पुत्र भंवर, निवासी मालावेरी, थाना ओगणा

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने इस प्रकरण के अतिरिक्त आठ अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातें भी की हैं।

टीम में शामिल अधिकारी:

Exit mobile version